छत्तीसगढ़: कैबिनेट विस्तार पर क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय?

छत्तीसगढ़: कैबिनेट विस्तार पर क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय?

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. विष्णुदेव साय कैबिनेट में फिलहाल दो पद खाली हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में कहा था कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में थोड़ा इंतजार करने को कहा है. मध्य प्रदेश के कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी होगा, इंतजार करें. सीएम साय ने यह बात रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कही. इससे पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर सौहार्दपूर्ण मुलाकात की. इस अवसर पर खट्टर का स्वागत छत्तीसगढ़ के राज्य पशु जंगली भैंसे की कलाकृति भेंट कर किया गया। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे.

मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी: सीएम
विधानसभा मानसून सत्र के बारे में उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की घोषणा हो गई है. विष्णुदेव सरकार का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा. इस मानसून सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों पर फैसला ले सकती है, जिसमें धर्मांतरण कानून, नक्सलवाद पुनर्वास नीति संशोधन विधेयक आदि शामिल हैं. इसके साथ ही सरकार मानसून सत्र में बजट के कई प्रावधानों को लागू करने की घोषणा कर सकती है, जिसमें बुनियादी ढांचे का विकास, सरकारी विभागों में भर्ती आदि शामिल हैं। पिछले कार्यकाल के दौरान विभिन्न घोटालों पर गठित जांच समितियों की कार्यवाही और रिपोर्ट इस सत्र में सरकार पर भी चर्चा होगी.

Exit mobile version