भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दौरे में भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 खेलने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI टेस्ट और वनडे टीम पहले ही अनाउंस कर चुकी है और अब बीसीसीआई ने टी 20 टीम भी अनाउंस कर दी है. टी 20 सारीज के लिए एक बार फिर विराट और रोहित को BCCI की ओर से आराम दिया गया है और कई यंग चेहरों को मौका दिया गया है. ऐसे में सवाल उठने लगे है कि क्या बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी 20 टीम से परमानेंट छुट्टी दे दी है ? सवाल उठना इसलिए भी लाजमी भी है कि क्योंकि ये लगाकार चौथी सीरीज होने वाली है जिसमें विराट और रोहित को बीसीसीआई से आराम दिया गया है.
विराट और रोहित की टीम से छुट्टी
BCCI की और से वेस्टइंडीज दौरे की टी 20 सीरीज के लिए विराट और रोहित को आराम दिया गया है. ऐसे में अफवाहों का बाजार गरम हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि विराट और रोहित से टीम आगे निकल गई है. कहा जाने लगा है कि अगले साल होने वाले टी 20 वर्ल्डकप को देखते हुए बीसीसीआई हार्दिक की कप्तानी में एक युवा ब्रिगेड तैयार कर रही है. और ऐसा पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई ने रोहित और विराट को आराम दिया हो. बता दें कि ये लगातार चौथी सीरीज होगी जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा बाहर होंगे. विराट और रोहित की जगह बोर्ड अब यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियो को तैयार कर रहे हैं.
रिंकू और ऋतुराज को नहीं मिली जगह
टी 20 टीम में रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ का सिलेक्शन न होने से फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए है. डोमेस्टिक और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी दोनों खिलाड़ियों को अनदेखा किया गया. वहीं तिलक वर्मा और ईशान किशन के सिलेक्शन पर फैंस बीसीसीआई पर भड़क गए. फैंस ने सेलेक्टर्स पर मुंबई लॉबी को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है .
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी 20 टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार