हिंसा का शिकार प.बंगाल पंचायत चुनाव, मतदन केन्द्र में तोड़फोड़, आग के हवाले किये बैलट पेपर
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का दौर मतदान वाले दिन भी नहीं थमा, बल्कि और तेज हो गया। राज्य में आज 8 जुलाई शनिवार को मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव में 73 हजार से अधिक सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन कई जगह ये नाकाफी साबित हुए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बल को तैनात किया है लेकिनइसके बाद भी अलग-अलग इलाकों से आगजनी-हिंसा और बैलेट पेपर जलाने की सूचना मिल रही हैं। पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा झड़प और हिंसा की खबरें मुर्शिदाबाद जिले से आई हैं। यहां के बेलडांगा और तूफानगंज में शनिवार सुबह एक-एक की हत्या कर दी गई। इस हिंसा के बीच टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कोलकाता में कहा, कांग्रेस, बीजेपी, सीपीएम और आईएसएफ सभी टीएमसी को टारगेट कर रही है। टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला हो रहा है
तेलंगाना और राजस्थान को पीएम देंगे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान दौरे पर हैं। वे तेलंगाना के वारंगल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद शाम को बीकानेर में राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे बीकानेर में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएम वारंगल में करीब 6,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले हैं।
शरद पवार आज नासिक में करेंगे बैठक
शरद पवार आज 8 जुलाई को नासिक में बैठक करने जा रही है। महाराष्ट्र NCP के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने इसकी पुष्टि करते हुए बड़ी जानकारी दी और कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार 8 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर नासिक जाएंगे। कल शाम 4 बजे येओला, नासिक में एक ऐतिहासिक बैठक होगी।
मायावती आज करेंगी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के साथ बैठक
मायावती तीन महीने बाद आईं दिल्ली शनिवार को पंजाब हरियाणा में बैठक करेंगी शनिवार को दिल्ली में BSP की बड़ी बैठक होने जा रही है। मायावती बैठक की अध्यक्षता करेंगी।कई मुद्दों पर बात होने की उम्मीद है। आज मायावती पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर 2024 की तैयारियों पर चर्चा करेंगी।
राहुल गांधी बने किसान,की धान की रोपाई
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को हरियाणा के सोनीपत पहुंचे। जहां वे किसान की भूमिका में नजर आए। दरअसल राहुल ने किसानों के साथ उनके खेतों में धान की रोपाई की। इतना ही नहीं राहुल ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई में भी किसानों का हाथ बटाया। साथ ही किसानों और मजदूरों के साथ खेती-किसानी की बारिकी को लेकर बातचीत भी की।
असम में प्रसाद खाने के बाद लोगों की बिगड़ी तबीयत
असम के धेमाजी जिले के जोनाई इलाके में शुक्रवार की शाम एक धार्मिक समारोह में प्रसाद खाने के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 80 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। डेकापम पीएचसी, जोनाई और जिला मुख्यालय से मेडिकल टीमें गांव पहुंच गई हैं। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में हमें संदेह था कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है। उनमें से कुछ ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। 6 की हालत गंभीर है।
आफत की बारिश, आठ राज्यों में बाढ़ के हालात, पानी बना परेशानी
देश के आठ राज्यों में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। इसमें असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तटवर्ती गोवा-कर्नाटक और नगालैंड के कई इलाके पानी में डूब गए। कर्नाटक में बारिश के चलते अब तक 4 लोगों की जान चली गई। वहीं उत्तराखंड में 154 सड़कें बंद करना पड़ा है असम के आधा दर्जन जिलों में 121 गांवों के करीब 22 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले 4 से 5 दिन तक उत्तर भारत में तेज बारिश होने के आसार है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू, हरियाणा के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है।