पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर भाजपा ने उठाया बड़ा कदम

भाजपा की महिलाएं संभालेंगी जिम्मेदारी

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से काम कर रही है। बंगाल की जनता का दिल जीतने के लिए पार्टी सेवाभाव से काम करने के दावे भी करती रही है लेकिन वहां की बढ़ती हिंसा और बूथ कैप्चरिंग जैसी ​समस्याएं भाजपा के रास्ते में रोड़ा अटकाने का काम करती है। इस बार राज्य में हुए पंचायत चुनाव में जिस तरह की हिंसा हुई है उसको भाजपा ने बड़ी गंभीरता से लिया है। पार्टी हिंसा की जांच करेगी और उसकी एक रिपोर्ट तैयार करेगी। खासतौर से महिलाओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर भाजपा ने चिंता जाहिर की है। कहा है कि पीड़ित महिलाओं के साथ न्याय होना चाहिए।

भाजपा ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई भारी हिंसा की जांच के लिए पार्टी की पांच महिला सांसदों की एक कमेटी गठित की है। सोमवार को गठित की गई इस कमेटी का संयोजक राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को बनाया गया है। जबकि सांसद रमा देवी, अपराजिता सारंगी, कविता पाटीदार, संध्या राय सदस्य के रूप में कमेटी में शामिल रहेंगी। भाजपा ने राज्य में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और हिंसा के दौरान राज्य में महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचारों पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए पार्टी की महिला सांसदों की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह कमेटी जल्द ही राज्य का दौरा कर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष नड्डा को सौंपेगी।

पीड़ित महिलाओं से बात करेगी समिति

भाजपा की पांच सदस्यी समिति पंचायत चुनाव में हुई हिंसा जो महिलाएं निशाने पर आई हैं और उन्हे प्रताड़ित किया गया है उनसे भाजपा की पांच सदस्यीय समिति मुलाकात करेगी और घटना के संबंध में विस्तृत ब्यौरा लेगी। उनके साथ होने वाले अत्याचार और घटना के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश करेगी। साथ यह भी बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में हिंसा के पीछे का षड़यंत्र और उकसाने वालें कारणों का भी समिति पता लगा सकती है।

Exit mobile version