गर्मी का ये कौन सा चरण..! अबकी बार पारा 50 डिग्री के पार ..!  ’50 डिग्री’ से झुलसा देश?, अगले 10 दिन बहुत भारी

Weather Summer Heatwave Temperature Rajasthan 50 Degree Delhi 49 Degree Severe Heat

इस साल सूरज की तपिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान से लेकर दिल्ली तक सूरज की तपिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में जयपुर के वेद पाठी ब्राह्मण अब भगवान शिव और इंद्रदेव की आराधना कर रहे हैं। जिससे राजस्थान में गर्मी से राहत के साथ अच्छी बारिश हो सके।

मई से जून तक बरस रहे अंगारे

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

प्रचंड गर्मी का सामना इस वक्त देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को करना पड़ रहा है। दो राज्य तो सबसे अधिक गर्मी का सामना कर रहे हैं। यह है दिल्ली और राजस्थान। राजस्थान के कई ऐसे जिले हैं जहां पर 48 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राजस्थान सरकार ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए कई फैसले लिए हैं। जिससे लोगों को राहत मिले। राजधानी जयपुर की बात करें तो वहां का तापमान 46.6 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। राजस्थान के 6 से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां पर 48 डिग्री के पार पारा पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा राजस्थान के चूरू में दर्ज किया गया है। यहां 50.5 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया।

दिल्ली में तापमान 49 डिग्री के पार

दिल्ली में तापमान 49 डिग्री के पास पहुंच चुका है। वहीं जल्द ही इसके कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। दिल्ली में अग्नि शमन विभाग की टीम को सैकड़ो कॉल रोज मिल रहे हैंं। दिल्ली में बढ़ते तापमान के चलते आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते फायर डिपार्टमेंट को हर दिन 200 से ज्यादा आग लगने की घटनाओं की सूचना मिल रही है। जबकि इससे पहले 50 से 60 काल ही मिला करती थी। पिछले दिनों विवेक विहार के अस्पताल में आग से सात बच्चों की मौत हो गई थी। कृष्णा नगर में घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बवाना, नरेला, पश्चिम पश्चिम विहार इलाके में आग की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। जिसमें दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, टीकमगढ़, ग्वालियर, छतरपुर, निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीधी और टीकमगढ़ जिलों में रात के समय भी गर्म हवा चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि गुना, उमरिया और दमोह जिलों में भी रात में गर्म हवा के चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, उमरिया, दमोह, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, शहडोल, कटनी, पन्ना ,नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, अनूपपुर और सागर जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version