बिहार के नावादा में जेडीयू के एक नेता के घर से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है। इसमे बम,तमंचे और तमाम जिंदा कारतूस शामिल है। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापेमारी कार्रवाई कर जेडीयू नेता और कुख्यात बदमाश मंजूर आलम के घर से हथियार बरामद किए है। मामला राजनीति से जुड़ा है इसलिए पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
हथियारों की बरामदगी के बाद जो जानकारियां आ रही हैं,उसके मुताबिक आने वाले समय में नवादा में कोई बड़ी घटना हो सकती थी। गांव में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आशंका है कि इसी विवाद के चलते मंजूर आलम ने हथियार जुटाए होंगे। विवाद के चलते किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और देर रात पुलिस ने आलम के घर छापा मारा। जहां से भारी संख्या में जिंदा बम भी बरामद हुए है। पुलिस ने मंजूर आलम और उसके भतीजे को हिरासत में लिया है।
कौन है घातक हथियार रखने वाला मंजूर आलम
जिसके घर छापे में हथियारों का जखीरा मिला है वो कोई मामूली आदमी नहीं है। आलम एक कुख्यात बदमाश बताया जा रहा है और जेडीयू का नेता भी है। बताया जा रहा है कि नरहटा थाने में मंजूर उसके बेटे और भतीजे पर कई आपरिधक मुकददमें दर्ज हैं। आरोपी जनता दल यूनाइटेड का पूर्व प्रखंड अध्यक्ष है और वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड का सक्रिय कार्यकर्ता है। जिसके घर से पुलिस ने 5 जिंदा बम, 7 देशी कट्टे,एक पिस्टल, एक राइफल, 1 थरनेट और कई दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
भारी पुलिस बल किया तैनात
देर रात जब पुलिस ने आलम के घर छापा मारा उस समय कई दर्जन सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। चारों तरफ से आरोपी का घर घेर लिया था। जिले के पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार पूरी रात इस छापेमारी पर नजर बनाए हुए थे। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछतांछ कर रही है। इतनी बड़ी तादात में हथियारों का जखीरा क्यों एकत्रित किया गया था,इस सवाल का जवाब भी पुलिस तलाश रही है।