बाहर पेपर लीक…अंदर वॉटर लीक, संसद से लेकर यूपी विधानसभा तक पानी पानी…जानें कहां हुआ वॉटर लीक…जिस पर हो रही सियासत

Water dripping from the roof of the new Parliament building Congress Samajwadi Party Akhilesh Yadav

बारिश के बीच आपने पुराने और जर्जर भवनों की छत से पानी टपकते देखा होगा। यह कोई नई बात नहीं, इस पर सिर्फ वहीं ध्यान देता है जो मकान का मालिक है, लेकिन जब पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग से पानी टपकने लग तो पूरे देश को ध्यान उस ओर जाना लाजमी है। वहीं लखनउ में उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भी एक दिन पहले पानी भर गया था। जिस पर अब सियासत गरमा गई है।

जी हां हम बात कर रहे हैं शोसल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की, जो संसद की नई बिल्डिंग का है। जिसे लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता अपने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। इस वीडियो में एक भवन की छत से बारिश का पानी टपकते दिखाया जा रहा है और यह संसद की नई बि​ल्डिंग है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो में नई संसद भवन के अंदर के हिस्से में बारिश के पानी का रिसाव देखा गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छत से बारिश का पानी टपक रहा है और इस गिरते हुए पानी को फैलने से रोकने के लिए फर्श पर बाकायदा एक बकेट रखी गई है। बता दें तमिलनाडु की विरुधुनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पर यह वीडिया पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता इसे तेजी से वायरल करने में जुटे हैं।

बाहर पेपर लीक…अंदर वॉटर लीक

कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में यह भी लिखा है कि बाहर पेपर लीकेज। अंदर वॉटर लीकेज हो रहा है। संसद की लॉबी के हाल ही में पानी का रिसाव हो रहा है जो संसद के नए भवन में मौसम संबंधी परेशानियों और कमियों को उजागर करता है। कांग्रेसी लिख रहे हैं कि निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही यह तस्वीर सामने आई है। इस मुद्दे को लेकर अब लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव भी विपक्ष ने पेश किया है।

नई संसद तो पुरानी संसद अच्छी थी

वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद की बिल्डिंग थी। जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। तो फिर क्यों न हम चलें पुरानी संसद। कम-से-कम तब तक के लिए ही सहीं जब तक अरबों रुपये खर्च कर बनाई गई संसद की नई बिल्डिंग में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि जनता अब सवाल कर रही है कि बीजेपी सरकार में बनी हर नई छत से पानी क्यों टपकता है। यह उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…।

दिल्ली बनी दरिया
बता दें इन दिनों दिल्ली में भारी बारिश हो रही है। दिल्लीवालों के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरस रही है। बुधवार 31 जुलाई की शाम से दिल्ली में बारिश शुरु हुई थी, पूरी रात पानी बरसता रहा। अब दिल्ली के सरिता विहार ही नहीं दरियागंज और प्रगति मैदान के साथ आईटीओ सहित दिल्ली के कई इलाके तालाब बन गए। जिसका असर गुरुवार 1 अगस्त की सुबह भी नजर आया। आज भी दिल्ली के कई इलाकों में सड़क पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। गुरुवार सुबह से ही दिल्ली की सड़कों पर पानी भारने के चलते गाड़ियां रेंगती दिखाई दीं। दिल्ली में बारिश के चलते दो लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। दिल्ली पुलिस के अनुसार 22 साल की तनुजा और तीन साल का उनका गाजीपुर क्षेत्र की खोड़ा कॉलोनी के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार में गए थे। इस दौरान दोनों फिसलकर एक नाले में गिर गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।

Exit mobile version