वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। इस विधेयक पर आज ही सदन में चर्चा और वोटिंग कराने की तैयारी की गई है। विपक्ष ने इस विधेयक पर चर्चा के लिए 12 घंटे की मांग की। हालांकि एनडीए सरकार ने चर्चा के लिए 8 घंटे का समय दिया है।
- लोकसभा में एनडीए सरकार के पक्ष में है नंबरगेम
- विधेयक को लेकर विपक्ष का भारी हंगामा
- टीडीपी और जेडीयू एनडीए सरकार के साथ
- लोकसभा में वक्फ बिल किया गया पेश
- रिजिजू ने कहा- हमने समाज के हर वर्ग से राय ली है
- रिजिजू— JPC में भी हमने व्यापक चर्चा की है
रिजिजू बोले—वक्फ संशोधन बिल नहीं लाते तो संसद भवन भी वक्फ प्रॉपर्टी होती
संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा साल 2013 में दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से पार्लियामेंट की जो बिल्डिंग है, उसे भी वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया गया था। उस समय यूपीए की सरकार थी, जिसने इसे डिनोटिफाई भी कर दिया था। मंत्री रिजिजू ने कहा अगर केन्द्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार नहीं होती तो और हम संशोधन नहीं लाते तो आज हम जिस जगह पर बैठे हैं वह जगह भी वक्फ की संपत्ति हो जाती। यूपीए वाली सरकार अर होती तो देश में पता नहीं कितनी संपत्तियां डिनोटिफाई हो जातीं। वे अपने मन से कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, ये सब रिकॉर्ड की गई बाते हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन में BJP के वक्ता
संसदीय कार्य अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया।
- 1 रविशंकर प्रसाद
- 2 अनुराग ठाकुर
- 3 संबित पत्रा
- 4 जगदंबिका पाल
- 5 पी पी चौधरी
- 6 निशिकांत दुबे
- 7 जस्टिस अभिजीत गांगुली
- 8 स्मिता उदय वाघ
- 9 कमलजीत सहरावत
- 10 तेजस्वी सूर्या
लोकसभा में नंबरगेम
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया है। लोकसभा सांसदों की संख्या की बात करें तो 543 है।
बीजेपी + 296
बीजेपी 240
टीडीपी 16
जेडीयू 12
शिवसेना—शिंदे 7
एलजेपी 5
आरएलडी 2
जन सेना 2
जेडीएस 2
यूपीपी —लिबरल 1
एजेपी 1
वॉयस ऑफ पीपुल पार्टी —मेघालय 1
अपना दल 1
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा 1
अजासू 1
नेशनल पीपुल पार्टी 1
सिक्किम क्रांति पार्टी 1
जोराम पीपुल मोमेंट 1
कांग्रेस+ 234
अन्य 14
एनडीए सरकार जहां इस संशोधन विधेयक को मुस्लिमों के हित में एक बड़ा सुधारात्मक कदम बता रही है। वहीं विपक्षी दल पुरजोर विरोध कर रहा है। विपक्षी दल के नेताओं का कहना है किवक्फ संशोधन विधेयक संविधान का उल्लघंन करता है। इतना ही नहीं धार्मिक आजादी के खिलाफ भी है। लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने जोरदार विरोध किया है।
वहीं आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा देश में कमजोर तबका देख रहा है कि कौन उनके साथ खड़ा है और कौन उनका राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। आज पूरे देश का ध्यान संसद की ओर है। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से भी विरोध किया गया और चेतावनी दी गई है कि अगर यह विधेयक संसद में पास हो जाता है। वे इस विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।