मध्यप्रदेश में चौथे और अंतिम चरण का मतदान जारी…मालवा निमाड़ की 8 सीटों पर लगी मतदाताओं की कतार

Voting in the last phase of Madhya Pradesh Lok Sabha elections electoral equation of eight seats of Malwa Nimar

मध्यप्रदेश में चौथे और अंतिम चरण में आज सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की इंदौर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खंडवा और खरगोन लोकसभा सीट के लिए सुबह सात से मतदान जारी है जो शाम छह बजे तक होगा। इसमें 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार इंदौर तो सबसे कम 5 खरगोन लोकसभा सीट पर हैं।

मालवा निमाड़ की 8 सीटों पर मतदान जारी
1.63 करोड़ मतदाता, 74 उम्मीदवार
12,130 केंद्रों पर वेबकास्टिंग से रखेंगे नजर
मतदान केन्द्र में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंधि

मध्यप्रदेश में चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जा रहा है। इसमें 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार इंदौर तो सबसे कम 5 खरगोन लोकसभा सीट पर हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए टेंट, पेयजल, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मतदान में प्राथमिकता मिलेगी। उन्हें लाइन में नहीं लगना होगा। तीन हजार 80 संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

इस दौरान 18 हजार मतदान केंद्रों में से 12 हजार 130 केंद्रों पर चुनाव आयोग की ओर से वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। कोई व्यक्ति इस परिधि या मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाता है तो उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई होगी।

वैकल्पिक दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान

जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में तो है लेकिन उनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है वे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, दिव्यांग यूनिक आइडी, मनरेगा जाबकार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायकों को जारी पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड को दिखा कर मतदान कर सकते हैं।

गेम चेंजर हो सकते हैं युवा मतदाता

मालवा निमाड़ अंचल की आठ सीटों पर इस बार बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं की संख्या है। बता दें इंदौर, देवास उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, खंडवा और खरगोन सीट पर करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता हैं। जिसमें से 29 साल की आयु के लगभग 50 लाख मतदाता हैं।
वहीं 5 लाख दो हजार 219 मतदान पहली बार मतदान करेंगे।

Exit mobile version