लोकसभा चुनाव: चार चरण में लोकसभा की 380 सीटों पर 67 %मतदान, चार चरण में कितनी सीट पर किसका दावा…!

Voting completed on 380 Lok Sabha seats in four phases, who has claim on how many seats in four phases

लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो गए हैं। चार चरणों में 380 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं हुए हैं, वहां बीजेपी ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया है। अब पांचवें, छठे और सातवें चरण का इंतजार है।

चार चरणों में इतने प्रतिशत मतदान

पहले चरण में 66.14 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 66.71 फ़ीसदी मतदान हुआ और तीसरे चरण में 65.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जबकि चौथे चरण में 67.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

तीन चरणों में 162 सीटों पर मतदान

अगले तीन चरणों में 162 सीटों पर मतदान होगा। पांचवा चरण 20 में को होगा जबकि छठा चरण 25 मई को 57 सीटों पर मतदान होगा। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद आएगी 4 जून की तारीख। जिसका भारत ही नहीं दुनिया भर को इंतजार है।

इन राज्यों में पूरा हुआ चुनाव चक्र

दक्षिण भारत में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल है। यहां पर मतदान खत्म हो चुका है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। गुजरात में भी सभी सीटों पर मतदान हो चुका है।

मोदी का दावा- कांग्रेस को विपक्षी दल की मान्यता भी नहीं मिलेगी

बड़ा सवाल खड़ा होता है कि चार चरण की 379 सीटों पर कौन जीत का दावा कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि 4 जून को जनता का फैसला क्या होगा। यह साफ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस या किसी विरोधी दल को इतनी सीट भी नहीं मिलेगी की विरोधी दल की मान्यता मिल सके। यह बात विरोधी दल के नेता समझ गए हैं। इसलिए छोटी-छोटी पार्टियों को अब कांग्रेस में शामिल कराये जाने की सलाह दी जा रही है। जिससे विपक्ष की मान्यता मिल सके।

खरगे बोले-4 जून को बीजेपी की विदाई तय

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खालके दावा करते हैं कि 4 जून को बीजेपी की विदाई तय है। सरकार तो इंडिया एलाइंस की ही बनेगी। खरगे ने कहा वे शर्त लगाकर कह सकते हैं कि बीजेपी को 400 तो दूर 200 सीट भी नहीं मिलेगी। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं। 200 तो बड़ी बात है बीजेपी 140 का आंकड़ा भी क्रॉस करने को तरसे ही तरसेगी।

ममता ने गिनाए राज्य, जहां कम होंगी बीजेपी की सीट

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी लगभग यही बात कहती नजर आई। ममता बनर्जी ने तो गिना दिया कि बीजेपी की सीट किन-किन राज्यों में कम होने वाली हैं। किन-किन राज्यों में बीजेपी हार रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी यह कह चुके हैं कि अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। बीजेपी की हार होगी। इधर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वायनाड के साथ रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने 4 जून को सरकार बनने के बाद पहला फैसला क्या होगा इसका ऐलान भी कर दिया है।

योगी ने दिया जवाब-4 जून तो क्या भविष्य में भी नहीं बनेगी इंडी की सरकार

इन सब के जवाब में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा राहुल गलतफहमी में है। 4 जून तो क्या भविष्य में भी कभी कांग्रेस या इ​डी गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा मोदी के नाम की लहर नहीं सुनामी है। इधर अमित शाह ने भी दावा किया कि पहले चार चरण में सरकार बनने लायक सीट ऑलरेडी एनडीए को मिल चुकी है। बची हुई तीन चरणों में हम 400 पर करेंगे।

Exit mobile version