यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की तरफ से उतारी गई प्राइवेट आर्मी वैगनर ने रूसी सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया है. रूसी मीडिया की तरफ से जारी तस्वीरों में वैगनर आर्मी रोस्तोव शहर में घुसती नजर आ रही है. वैगनर आर्मी के विद्रोह के बाद राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया. पुतिन ने संबोधन में कहा कि हम नागरिकों की पूरी की रक्षा करेंगे. वैगनर ग्रुप ने हमे धोखा दिया है, हमारी पीठ पर छुरा घोपा है. ये देशद्रोह है, इस समय एकजुट रहने की जरूरत है. रूस में हालात तेजी से बदल रहे है. बिगड़ते हालातों के बीच रूसी राष्ट्रपति का यह बड़ा बयान सामने आया है.बताया जा रहा है कि वैगनर के लड़ाके अब रूस की राजधानी मॉस्को की ओर बढ़ रहे है.स्थिति को देखते हुए मॉस्को तरफ आने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है.
पुतिन ने किया संबोधित
वैगनर के विद्रोह के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने अपने देशवासियों को संबोधित किया. पुतिन ने कहा है कि हमे पीठ पर छुरा घोपा गया है. इस समय हमे एकजुट रहने की जरूरत है. वैगनर ने देशद्रोह किया है और उन्हें इस चीज की कड़ी सजा दी जाएगी. उन्हें रूस के कानून और हमारे लोगों को जबाब देना होगा. वैगनर सेना देश विरोधी गतिविधियों को बंद करे. देशद्रोह करने वालों को सजा दी जाएगी. रूसी सेना रूस के नागरिकों की रक्षा करेगी.
वैगनर आर्मी चीफ का बड़ा दावा
वैगनर के आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने टेलिग्राम चैनल पर एक संक्षिप्त बयान दिया है जिसमें उन्होंने रोस्तोव और वोरोनिश की सैन्य सुविधाओं पर कब्जा करने का बड़ा दावा किया है. प्रिगोझिन ने कहा है कि उनके लड़ाको पर रूसी सेना की तरफ से हमला किया गया था, जिसमें उनके कई लड़ाके मारे गए. उनकी सेना को हथियार नहीं दिए गए. सैन्य सुविधाओं से हमे वंचित किया गया. यह विद्रोह अचानक से शुरू नहीं हुआ है. हम कई महीनों से चेतावनी दे रहे थे, लेकिन रक्षा मंत्री ने कोई कदम नहीं उठाया.रक्षा मंत्री को हटाया जाएं नहीं तो अंजाम ओर भी बुरे हो सकते हैं. वैगनर चीफ रूस के दो हेलिकॉप्टर उड़ाने का भी दावा कर चुके हैं.
प्रिगोझिन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
राष्ट्रपति पुतिन ने येवगेनी प्रिगोझिन पर निजी हितों के लिए विद्रोह का आरोप लगाया है. साथ ही पुतिन के आदेश पर ही रूसी जांच एंजेसी ने वैगनर चीफ पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज कर लिया है. उन पर सेना को भड़काने का आरोप लगा है. रूस की सरकार ने वैगनर के लड़ाको को उनका आदेश न मानने और उन्हें हिरासत में लेने का कहा गया है जो दूर दूर तक होता नजर नहीं आ रहा है.
राजधानी में उतरी रूसी सेना
वैगनर आर्मी के खतरे को देखते हुए मॉस्को में सेना तैनात कर दी गई है. सार्वजनिक कार्यक्रमों को प्रतिबंधित किया जा सकता है. सरकारी कार्यालायों को खाली कराया जा रहा है. पुलिस चौकियो पर रूसी सेना पहरा दे रही है. मॉस्को में बख्तरबंद गाड़ियों ने घूमना शुरू कर दिया है. वहीं सेंट पीटर्सबर्ग में वैगनर के मुख्यालय को रूसी सेना ने घेर लिया है. रूस का रक्षा मंत्रालय लगातार वैगनर के लड़ाकों से बात कर रहे है. लड़ाकों को समझाया जा रहा है कि वे देशद्रोह कर रहे है और उन्हें धोखे से इस अपराधिक कृत्य में फंसाया जा रहा है.