मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का गुजरात में एक्सीडेंट हो गया। गुजरात प्रवास पर अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय शनिवार को भिलडी में कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री बाल-बाल बच गए, चोटें आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंत्री सारंग को 4 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के कई मंत्री इस समय गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को गुजरात विधानसभा चुनाव में बनासकांठा की 4 विधानसभा सीटों पर जिम्मेदारी दी गई है। इनके साथ कई नेताओं को चुनावी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
बैठक से लौटते समय हुआ हादसा
मंत्री विश्वास सारंग के मीडिया समन्वयक मुकेश लोधी ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री पिछले एक सप्ताह से गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। उनके पास चार विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी है। शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे विधानसभा कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौट रहे थे। तभी भिलडी में रांग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी इनोवा कार को टक्कर मार दी। टक्कर फ्रंट सीट के करीब लगी, इस हादसे में मंत्री सारंग बाल-बाल बच गए।