आरसीबी के संकटमोचक विराट, 4 साल बाद जड़ी सेंचुरी, बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

आरसीबी के संकटमोचक विराट, 4 साल बाद जड़ी सेंचुरी, बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

गुरूवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ. प्लेऑफ्स की रेस को देंखते हुए आरसीबी के लिए यह मैच एक वर्चुअल नॉकआउट की तरह रहा था. अगर आरसीबी ये मैच हारती तो प्लेऑफ्स की रेस से लगभग बाहर हो जाती. हालांकि आरसीबी ने मैच को शानदार तरीके से जीता. ऐसे मुश्किल मैच में टीम के सुपरस्टार और सबसे अहम खिलाड़ी विराट कोहली टीम के लिए संकटमोचक बने. विराट ने 63 गेंदो में शानदार शतकीय पारी खेली और और फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रन की पार्टनरशिप करी. विराट इस शतक के साथ आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है. आपको बता दें कि विराट ने आईपीएल इतिहास में टोटल 6 शतक जड़े है.

 

विराट ने 4 साल बाद जमाया शतक
विराट ने हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 की पहली सेंचुरी लगाई. अब विराट के आईपीएल शतकों की संख्या छह हो गई है, विराट ने अपना आखिरी शतक चार साल पहले 19 अप्रैल 2019 को बनााया था. इस शतक के साथ विराट ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हो गए है . विराट के नाम इस सीजन 13 मैचों में 538 रन है. वे ऑरंज कैप की लिस्ट में चौथें नंबर पर है.

 

क्लासेन का शतक जाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही. टीम ने पॉवर प्ले में ही शुरूआती झटके झेले , जिसके बाद क्लासेन और एडन माकरम ने टीम की वापसी कराई. क्लासेन ने 49 बॉलो में शानदार शतक जड़ा और टीम को 186 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. क्लासेन के आउट हो जाने के बाद हैदराबाद जहां एक समय 200 के पार के लक्ष्य को देंख रही थी, उसे भी पार नहीं कर सकी.

 

प्लेऑफ्स की लड़ाई
आरसीबी भले ही जीत गई हो, लेकिन क्वालिफिकेशन पक्का करने के लिए उसे गुजरात के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना ही होगा. अगर आरसीबी गुजरात के खिलाफ हारती है तो उसकी किस्मत दूसरी टीमे तय करेंगी. प्लेऑफ्स की 3 जगहों के लिए 6 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हो रही है. अब यह देंखना रोचक होगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ्स में अपनी जगह बना पाएगी. हालांकि मैच के रिजल्ट जो भी हो, पब्लिक को इस सीजन आईपीएल में भरपूर एंटरनेटमेंट मिल रहा है.

Exit mobile version