रेसलर आंदोलन पर विनेश फोगाट का बड़ा खुलासा
एथलीट विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं। विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट चुनाव लड़ रही है और उन्होंने पहलवानो के जंतर मंतर पर हुए आंदोलन को लेकर कई खुलासे किए हैं। विनेश नए एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में ये खुलासा किया . विनेश ने बताया कि जब पहलवान जंतर मंतर पर ब्रज भूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे तब कांग्रेस उनको पूरा सपोर्ट कर रही थी। कांग्रेस नेता उनका पूरा ख्याल रखते थे। उन्होंने बताया कि आंदोलन के समय कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी उनको बड़े बड़े टिफिन भेजती थी जिनमें सब्जी और खीर होती थी। प्रिंयका गांधी के पति राबर्ट बाड्रा भी आंदोलन के समय वहां आते जाते थे कि आंदोलन की जगह किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है। विनेश ने बताया कि कांग्रेस ने बिना किसी प्रचार से उनको सपोर्ट किया। विनेश को कांग्रेस के नेता अच्छे लगते हैं और उनकी बाते उनको माता पिता की बातों की तरह लगती है। विनेश ने राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वो सीधी बाते करते हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के लिए वोटिंग होना है और 8 अक्टूबर को नतीजे आऐंगे।