MP विकास यात्रा में खुजली से बेहाल मंत्री वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश में इन दिनों विकास यात्रा चल रही है। विकास यात्रा के अलग अलग नजारे में भी देखने को मिल रहे है। विकास यात्रा के दौरान शिवराज के एक मंत्री खुलजी से परेशान हो गए क्योंकि मंत्री जी पर यात्रा के दौरान किसी ने खुजली का पावडर डाल दिया।

मंत्री बृजेन्द्र यादव हुए परेशान

शिवराज कैबिनेट के राज्य मंत्री बृजेन्द्र यादव विकास यात्रा के दौरान अपने क्षेत्र मुंगावली में थे। मुंगावली के देवछरी गांव जब मंत्री जी पंहुचे तो उनको खुजली होने लगी। हांथ पांव से होती ये खुजली इतनी बढ़ी की उनको कार्यक्रम ही बीच में छोड़ना पड़ा। मंत्री जी के समर्थकों ने उनके कपड़े उतरवाकर हाथ पांव साबुन से धुलवाए उसके बाद मंत्री जी को खुलजी से राहत मिली। बताया जा रहा है कि मंत्री जी के ऊपर किसी ने क्ररेंची का पॉवडर डाल दिया। क्ररेंची का पेड़ होता है उसके फूल या पॉवडर के संपर्क में आने पर खुजली होती है। मजेदार बात ये है कि कि शिवराज के मंत्री पर इस पॉवडर को किसी कार्यकर्ता या जनता में से किसी ने डाला। अब पुलिस पता लगा रही है कि आखिर वो कौन था। इस बीच मंत्री जी का खुजली से परेशान और हाथ पांव धोते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विधायक का विकास रथ फंसा गड्ढों में

बीजेपी विधायक देवेन्द्र वर्मा जब अपनी विकास यात्रा लेकर निकले तो उनका रथ गड्ढों में धंस गया। रथ के फंसने के बाद ग्रमीण विधायक का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों वे ट्रैक्टर से खींच कर विधायक का रथ निकाला।  ये घटना खंडवा जिले के गोहराली की है। इस घटना का भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

कार्यकर्ताओं ने विधायक को दिखाए काले झंडे

राजगढ़ जिले के सांरगपूर विधायक कुवंर कोठार को विरोध के कारण अपने जिले से बैंरग लोटना पड़ा वही बीजेपी विधायक कुवंर कोठार का काफिला बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही रोक कर विरोध जता दिया। विधायक का काफिला रोककर कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दखा दिए। विधायक हमारे फोन नहीं उठाते अगर उठाते। कार्यकर्ताओं ने विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई।

5 फरवरी से शुरू हुई है विकास यात्रा

मध्यप्रदेश में विकास यात्रा 5फरवरी से शुरू हुई है। इस यात्रा के दौरान बीजेपी के सभी मंत्री विधायक और सांसदों को जनता के बीच जाने को कहा गया है। जनता के बीच जाकर उनको सरकार के विकास कार्यों को बताना है।

Exit mobile version