उपराष्ट्रपति का ग्वालियर दौरा….राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम में होंगे शामिल…नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे के विवाह कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रविवार 4 मई को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। धनखड़ यहां ग्वालियर में आयोजित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक और विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे एमपी
- ग्वालियर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में होंगे शामिल
- राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे स्वागत
- नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे के विवाह समारोह में होंगे शामिल
पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रविवार की शाम लगभग पौने 6 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुंचेंगे। यहां पर प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल उपराष्ट्रपति का स्वागत कर उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ शाम सवा 6 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुँचेंगे। जहां पर वे प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती इकाई और मॉडल गौशाला का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगुभाई पटेल शामिल होंगे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरविन्द कुमार शुक्ला मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ शाम करीब साढ़े 7 बजे ग्वालियर के मेला मैदान पहुंचेंगे। जहां वे मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे।