मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन को चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लगा है। यहां से सपा की प्रत्याशी घोषित की गईं मीरा दीपक यादव का नामांकन फार्म रिजेक्ट हो गया है। बताया जाता है फार्म में मीरा के हस्ताक्षर नहीं थे। वहीं मतदाता सूची में नाम को लेकर वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी संलग्न नहीं की गई थी।
- इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी का फार्म रिजेक्ट
- सपा प्रत्याशी मीरा यादव का फार्म हुआ रिजेक्ट
- जानकारी अनुसार फार्म में नही हुए हस्ताक्षर
- वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी संलग्न नहीं की गई
- ऑफिसियल दस्तावेजों में नही दी गई जानकारी
- हो सकता था सुधार, नही दिया गया समय
- कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने झाड़ा पल्ला
- मामले में मीडिया को बाइट देने से किया इंकार
इंडिया गठबंधन की के तहत कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी को दी गई थी। इसे इंडिया गठबंधन के लिए बड़े नुकसान माना जा रहा है। खजुराहो सीट पर वीडी शर्मा सांसद हैं और पिछली बार बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में इंडिया गठबंधन की लोकसभा चुनाव से पहले ही एक सीट माइनस हो गई है। खजुराहो में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मीरा यादव ही नहीं तीन और लोगों के नाम-निर्देशन पत्र निरस्त हुए हैं।
वहीं सपा प्रत्याशी मीरा यादव ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- इंडिया गठबंधन के प्रभाव से बीजेपी प्रत्याशी डर गए हैं। उनके प्रभाव के चलते नामांकन पत्र निरस्त हुआ है। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही है। माना जा रहा है कि खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा की राह अब आसान हो गई है। एक तरह से इंडिया गठबंधन की ओर से उन्हें वॉकओवर ही दे दिया है। नामांकन निरस्त होने के बाद राजनीतिक उठापटक भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार न होने की स्थिति में किसी दूसरे उम्मीदवार को इंडिया गठबंधन समर्थन दे सकती है। लेकिन इसके बाद भी उसे कांग्रेस या सपा का चुनाव चिह्न नहीं मिल सकेगा।