वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन को तो कीवी बैटर्स समझ ही नहीं पाए
चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है। सेमीफाइनल राउंड में सबसे ज्यादा मजबूत टीम इंडिया को माना जा रहा है, जिसने ग्रुप राउंड में अपने तीनों मैच जीते सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। दूसरी ओर 5 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। दुबई में खेले गए मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. वरुण ने दुबई की धीमी पिच पर कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही वनडे में पांच विकेट लेकर स्टुअर्ट बिन्नी 6/4 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे जल्दी हासिल किया गया पांच विकेट हॉल है। बिन्नी ने यह उपलब्धि अपने तीसरे वनडे मैच में हासिल की थी। इसके अलावा यह पहला मौका है जब चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एक मैच में दो गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट लिए हों। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने भी पांच विकेट हासिल किए थे। वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन को तो कीवी बैटर्स समझ ही नहीं पाए, उन्होंने 5 बैटर्स को पवेलियन भेजा। उनकी स्पिन ने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को पवेलियन भेजा।