बढ़ते दामों के बीच सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा में तैनात किए बाउंसर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,  

आमतौर पर सोने चांदी की दुकानों के बाहर आपने बाउंसर्स देखे होंगे, लेकिन इन दिनों एक सब्जी विक्रेता अपनी दुकान के बाहर  बाउंसरों को खड़ा कर टमाटर बेच रहा है. जी हां  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी विक्रेता की दुकान के बाहर दो बाउंसर खड़े दिखाई दे रहे है. ये बाउंसर वीडियो में एक ग्राहक को दुकान से दूर रख रहे है और हिदायत दे रहे है कि टमाटर से दूर रहे.

 

कौन है ये दुकानदार ?
सोशल मीडिया पर वायरल इस दुकानदार का नाम अजय फौजी है. ये वाराणसी का रहने वाला है. टमाटरों के बढ़ते दामों के बीच इसी दुकानदार ने अपने दुकान के टमाटरों की सुरक्षा के लिए दो बाउंसरों को तैनात किया है. दुकानदार का कहना है कि इस समय टमाटर काफी मंहगे चल रहे है, जिस कारण कई बार लोगों की आपस में मारपीट हो जाती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुकानदार ने अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखे हैं.

 

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की ली चुटकी
समाजवादी पार्टी और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टमाटर के बढ़ते दामों पर केंद्र सरकार की चुटकी ली है. उन्होंने ट्विटर पर दुकानदार का वीडियो शेयर किया है जिसमें महंगे टमाटर के भाव बताने को लेकर एक ग्राहक बहस करते नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने मांग की है अब टमाटर को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएं.

 

150 पार टमाटर
देश में इस समय टमाटर की कीमते 150 रूपए को पार कर चुकी है. रोजाना खाने में इस्तेमाल होने वाला टमाटर आम लोगों की रसोई से नदारद हो गया है. बढ़ती कीमते के कारण कई फॉस्ट फूड कंपनीज और रेस्टोरेंट्स  ने भी टमाटर को अपने खाने से बाहर कर दिया है.ऐसे में वाराणसी के इस सब्जी विक्रेता का टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर को तैनात करना चर्चा में बना हुआ है.

 

टमाटर चोरी की हो रही घटनाएं
आसमान छूती टमाटर की कीमते के बीच इनकी चोरी की घटनाएं बेहद आम हो गई है. कुछ दिन पहले कर्नाटक में एक किसान के खेत से टमाटर की चोरी की घटना सामने आई है. पुलिस के हवाले से बताया गया था कि इस चोरी में 90 पेटियां चोरी हुई थी, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रूपए है.

Exit mobile version