प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर पहुंचे। पीएम का ये दौरान बेहद खास माना जा रहा है। पीएम ने यहां नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही विकास कार्यों की सौगात भी दी। इस दौरान लगभग 5 हजार महिलाओं ने महिला अरक्षण बिल पास होने की खुशी में पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री महिलाओं को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम ने संसद खेल प्रतियोगिता काशी-2023 पोर्टल को भी लांच किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान
- काशी मां गंगा की पावन नगरी है
- काशी के कण-कण में मातृत्व भरा है
- इस कानून से महिला विकास के नए रास्ते खुलेंगे
- लोकसभा,राज्यसभा में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी
- हमारे देश ने नारी शक्ति का सामर्थ्य देखा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के दौरे पर रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा भारत ने जी 20 समिट के जरिए भारत ने पूरी दुनिया में अपना झंडा गाड़ा है। उसमें काशी की सेवा भी विशेष है। जी20 के लिए जो जो मेहमान काशी आए वे यहां से अपनी यादों में इसे साथ लेकर गए हैं। वे मानते हैं कि जी 20 की सफलता महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हो सकी है। बाबा की कृपा से काशी नगरी अब विकास के अभूतपूर्व आयाम गढ़ रही है। बता दें पीएम ने 1,115 करोड़ रुपये की लागत के 16 अटल आवासीय विद्यालय लोकार्पित किये। काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भी पीएम ने हिस्सा लिया। इससे पहले पीएम ने एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव भी रखी। बता दें करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ भूमि पर स्टेडियम बनाया जा रहा है। इसके बाद पीएम ने महिला आरक्षण बिल पर महिलाओं के आभार कार्यक्रम को संबोधित किया।
पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें
- फिर से बनारस आने का मौका मिला
- हम चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचे
- आज चंद्रमा पर पहुंचने का एक माह पूरा
- एक शिवशक्ति का केंद्र चंद्रमा, दूसरा काशी है
- 450 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनेगा
- 30 हजार लोग एक साथ मैच देख सकेंगे
- स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान
- दुनिया के नए-नए देश क्रिकेट खेलने लगे हैं
- पूरे पूर्वांचल का सितारा होगा ये क्रिकेट स्टेडियम
- स्टेडियम का डिजाइन महादेव पर समर्पित
- स्टेडियम की तस्वीर देख हर काशीवासी गदगद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधरशिला
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को करीब एक बजे अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। पीएम ने काशी में लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान 30.66 एकड़ में 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी की आधरशिला रखी। साथ ही जनता को संबोधित भी किया। क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान पीएम के साथ सचिन तेंदुलकर और 1983 विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम के सदस्य खास मेहमान के तौर पर मौजूद रहे। जिनमें मुख्य रूप से 1983 की क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव और सुनील गवास्कर के साथ रवि शास्त्री, रोजर बिन्नी, मदन लाल समेत अन्य मौजूद रहेंगे। पीएम दोपहर लगभग एक बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद हेलीकाप्टर से गंजारी आए। गंजारी, राजातालाब में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास और जनसभा के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन उतरे। इसके बाद वाया रोड लगभग दोपहर साढ़े 3 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे।