काशी टू भोपाल…आस्था का सवाल…! मीट बैन…कौन बैचेन
उत्तरप्रदेश में महादेव की नगरी वाराणसी में नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान नगर की सीमा में मीट, मछली और मुर्गे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है। इस आदेश का पालन सख्ती से कराया जाएगा। उल्लंघन करने पर FIR भी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- काशी टू भोपाल…आस्था का सवाल…!
- मीट बैन…कौन बैचेन
- नवरात्रि आस्था और पाबंदी
- 9 दिन रहेगी मीट दुकानों पर तालाबंदी
- काशी में भी लगा मीट बिक्री पर बैन
- चेकिंग के लिए तैयार की गई टीम
- नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी
- नवरात्रि के दौरान नगर निगम ने लगाया बैन
- महादेव की नगरी में काशी में नॉनवेज की बिक्री पर रोक
- नवरात्रि में बंद रहेंगी मीट और मछली की दुकानें
बता दें वाराणसी को धर्म और आध्यात्म की नगरी कहा जाता है। यहां लंबे अर्से से मीट-मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही थी। अब नवरात्रि के पवित्र अवसर पर नगर निगम प्रशासन ने यह मांग स्वीकार कर ली है। नवरात्रि के 9 दिन के लिए यह रोक लगा दी गई है।
नवरात्रि में बंद रहेंगी मीट की दुकानें
वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा में आने वाली मीट, मछली और मुर्गे की सभी दुकानों को पूरी नवरात्रि 9 दिन तक बंद रखना अनिवार्य होगा। आयुक्त ने कहा सचल दस्ते तैनात किए जा रहे हैंं। जो लगातार चेकिंग करेंगे। किसी ने भी आदेश तोड़ा तो उस पर FIR दर्ज की जाएगी।
पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई
वाराणसी नगर निगम की ओर से पहले भी विश्वनाथ मंदिर से दो किमी के दायरे में मीट मटन की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। पिछले दिनों महाकुंभ के दौरान भी 26 दुकानों पर कार्रवाई की गई थी। इस बार वाराणसी नगर निगम की ओर से स्पष्ट कर दिया है कि नवरात्रि में प्रतिबंध का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।….प्रकाश कुमार पांडेय