आगरा के इस मंदिर में तीन बार शिवलिंग का बदलता है रंग, दूर दूर से दर्शन करने पहुंचते है लोग

आगरा ताजमहल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन यहां हिंदु संस्कृति के ऐसे कई आकर्षण  है जिन्हें आपको एक बार जरूर घूमना चाहिए. ऐसा ही एक आकर्षण है आगरा का राजेश्वर मंदिर. राजेश्वर मंदिर में भगवान शिव का चमत्कारिक शिवलिंग मौजूद है जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है. सुनकर आप हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है. कहा जाता है कि ये मंदिर लगभग 900 साल पुराना है, जिसका कई बार पुनिर्माण किया जा चुका है. इस चमत्कार को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजेश्वर मंदिर पहुंचते हैं. सावन के महीने में यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है.

 

मंदिर से जुड़ी है पौराणिक कथा
शिवलिंग से जुड़ी एक कहानी ग्रामीणों के बीच बहुत प्रचलित है. कहानी के अनुसार एक बार राजस्थान के राजखेड़ा का एक सेठ नर्मदा नदी के किनारे शिवलिंग लेकर यात्रा कर रहे थे. सेठ इस शिवलिंग को राजखेड़ा में स्थापित करना चाहते थे, लेकिन सेठ रास्ते के बीच पड़ने वाले कुएं के पास रूक गया और आराम करने लगा. आराम करते करते सेठ की नींद लग गई और नींद के दौरान उनके सपने में शिवजी आएं और उन्हें शिवलिंग वहीं स्थापित करने को कहा. सेठ ने सपने पर खास ध्यान नहीं दिया और शिवलिंग को आगे ले जाने की कोशिश करने लगा. लेकिन शिवलिंग वहां से एक इंच भी नहीं हिला. तब से यह शिवलिंग वहीं  स्थापित कर दिया गया और यहां शिव भगवान का मंदिर बनाया गया.

 

मंदिर से जुड़ी है मान्यता
मान्यता है कि राजेश्वर मंदिर का शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है. सुबह आरती के समय शिवलिंग सफेद रंग का होता है, दोपहर के समय हल्का नीला और शाम की आरती के समय शिवलिंग गुलाबी रंग का हो जाता था. कोरोना के दौरान मंदिर में सन्नाटा था , लेकिन कोरोना के बाद शिवलिंग के इस चमत्कार को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. सावन और शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं.मंदिर के पुजारी बताते है जो व्यक्ति 7 सोमवारों को राजेश्वर मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक करता है, उसकी सारी मनोकमनाएं पूरी होती हैं.

 

सावन के महीने में लगता है मेला
4 जुलाई से सावन महीने की शुरूआत हो गई है. यह महीना भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. हजारों लोग इस महीने के दौरान शिवलिंग की पूजा करते है. आगरा के शिवालयों में सावन के महीने में मेला लगता है. इस सावन के पहले सोमवार को भी राजेश्वर मंदिर का मेला लगेगा जिसमें हजारों भक्त शिरकत करेंगे. विदेशों से भी यहां लोग पूजा करने पहुंचेंगे.

Exit mobile version