उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह 7 आईपीएस के तबादले, एक दिन पहले भी बदले थे योगी सरकार ने इतने IPS 

उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह 7 आईपीएस के तबादले, एक दिन पहले भी बदले थे योगी सरकार ने इतने IPS 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इन दिनों आईपीएस- आईएएस अधिकारियों के तबादलों में व्यस्त है। अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इस बीच आज गुरुवार 20 मार्च की सुबह योगी सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। बता दे इसके एक दिन पहले बुधवार को भी 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली थी। गुरुवार की सुबह हुए इन तबादलों में उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ पदस्थ गया है। पहले वे पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध में पदस्थ थे। इसी तरह आईपीएस विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर बनाया है। पहले विनोद कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर पदस्थ थे।

IPS अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ पदस्थ किया गया है। इसके पहले अमित वर्मा संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर कार्यरत थे। जबकि आईपीएस बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट तैनात किया गया इसके पहले आईपीएस कुमार संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट कार्यरत थे।

गृह विभाग ने IPS प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी पदस्थ किया है इसके पहले प्रदीप कुमार पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय पर तैनात थे। इसी तरह IPS एसम कासिम को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर तैनात किया गया है। कासिम इसके पहले पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में पदस्थ थे।

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिदेशक लखनऊ पदस्थ किया गया है। इसके पहले मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर में पदस्थ थे।

एक दिन पहले मिली थी 16 IPS को नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश गृह विभाग की ओर से 19 मार्च को ASP रैंक के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई जगह तैनात किया था। डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात 2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों काे नई तैनाती प्रदान की गई थी। दौरान कई आईपीएस अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही पद के अनुरूप तैनात किया गया था।

डीजीपी मुख्यालय में IG कार्मिक शलभ माथुर की ओर से जारी आदेश के अनुसार कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अंजली विश्वकर्मा को वहीं पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया। इसी तरह नोएडा कमिश्नरेट में तैनात शैव्या गोयल, लखनऊ कमिश्नरेट में पदस्थ किरन यादव द्वितीय, डॉ. अमोल मुरकुट, प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात पुष्कर वर्मा औऱआगरा कमिश्नरेट में तैनात आदित्य को भी अपनी प्रतिस्थापना वाली जगह पर ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया।

मुरादाबाद के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर पदस्थ किया गया है।

आजमगढ़ में पदस्थ अनंत चंद्रशेखर को चंदौली काे अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इसी तरह अंशिका वर्मा को बरेली में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बना दिया गया। मुरादाबाद में पदस्थ अमरेंद्र सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पदस्थ किया गया है। गोरखपुर में पदस्थ रल्लापल्ली वसंथ कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। आजमगढ़ में तैनात शुभम अग्रवाल को भदोही का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। अयोध्या में तैनात अरुण कुमार सिंह को मैनपुरी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात व्योम बिंदल को सहारनपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अलीगढ़ में तैनात भंवरे दीक्षा अरुण को शाहजहांपुर का ASP ग्रामीण बनाया गया है।..

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version