यूपी में रिश्वत का कोड वर्ड बना आलू ! चौकी इंचार्ज ने मांगे रिश्वत में 5 किलो आलू…SP ने किया सस्पेंड,…अखिलेश ने साधा निशाना

Uttar Pradesh Yogi Adityanath Government Corruption Outpost Incharge Potato Bribery Kannauj Akhilesh Yadav

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार पर किस तरह नकेल कस रही है, इसका जाता उदाहरण में सामने आ गया। दरअसल चौकी इंचार्ज की रिश्वत का कोडवर्ड आलू था और रिश्वत के तौर पर पांच किलो आलू उन्होंने मांगे थे। आखिर में तीन किलो पर बात बन गई, लेकिन इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरा मामला कन्नौज जिले का है। जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव अब योगी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं।

अखिलेश ने कसा बीजेपी पर तंज

इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर करारा तंज कसा है। उन्होंने बीजेपी को भी घेरा और कहा ‘आलू’अब बीजेपी के राज में घूस लेने का कोड वर्ड बन चुका है। वैसे बीजेपी के राज में सब्ज़ी इतनी महंगी हैं कि आने वाले दिनों में सचमुच में सब्ज़ी के रूप में रिश्वत मांगी जाएगी। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा अब बीजेपी सोच रही है कि अपने दरोगा जी को कैसे बचाए। बचाने के लिए क्यों न आलू पर बुलडोजर चलवा दिया जाए।

कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने ओडियो पर संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है। बता दें यह वायरल ऑडियो करीब तीन-चार दिन पुराना है।

तीन किलो आलू की रिश्वत मांगने का ये अनोखा मामला उत्तरप्रदेश के कन्नौज से सामने आया है। तीन किलो आलू के फेर में एक पुलिस चौकी इंचार्ज को अपनी प्रतिष्ठा और कुर्सी दोनों गंवानी पड़ गई। दरअसल चौकी इंचार्ज और शिकायतकर्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें चौकी इंचार्ज एक काम को लेकर शिकायतकर्ता से रिश्वत के रुप में 5 किलो आलू की मांग करते सुनाई दे रहे हैं।

बता दें कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में स्थित चपुन्ना पुलिस चौकी में इंचार्ज के रुप में रामकृपाल सिंह तैनात थे। जिनका एक शिकायतकर्ता के साथ किसी मामले के निपटारे को लेकर ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें पुलिस चौकी के इंचार्ज महोदय रिश्वत के तौर पर पांच किलो आलू मांग रहे थे। वहीं फरियादी पांच के स्थान पर दो किलो आलू ही दे पाने की बात कहते सुनाई दे रहा है। जिस पर चौकी इंचार्ज ने अपनी नाराजगी भी जताई और रुआब डालते हुए पूरे पांच किलो आलू देते की मांग की।

 

Exit mobile version