उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा में अब पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आ रहा है। फॉरेंसिक टीम ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं। यहां के कोट गर्दी मोहल्ले में नालियों से 5 खोखा और 2 मिस फायर कारतूस जब्त किये गये हैं, जो पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हैं। जांच अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के 2 मिस फायर के साथ पाकिस्तानी कारतूस 1 खोखा बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त 12 बोर के दो खोखे और 32 बोर के दो खोखे भी बरामद हुए हैं।।
संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन…
- PAKISTAN ORDNANCE FACTORY कारतूस के खोखे मिले…
- जांच में जामा मस्जिद के पास मिले पाकिस्तानी कारतूस के खोखे
- फॉरेंसिक टीम पहुंची थी जांच के लिए संभल
- उपद्रव में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल!
सर्च ऑपरेशन टीम को मिले 9 एमएम के खोखे!
पुलिस की टीम कर रही जांच कैसे पहुंचे पाकिस्तानी हथियार
खोके पर लिखा PAKISTAN ORDNANCE FACTORY!
जांच में उत्तरप्रदेश के संभल में हुई सांप्रदायिक हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद सियासत कर रंग और गहरा हो गया है। बता दें यहां हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची थी।.जिसे वहां से कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन में मिले खोके में PAKISTAN ORDNANCE FACTORY लिखा है।
संभल की जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुए बवाल में नाै एमएम पिस्टल का भी उपयोग किया गया था। मंगलवार को जांच करने पहुंची पुलिस टीम को छानबीन के दौरान मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर कूड़े के ढेर में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने कारतूस के साथ एक खोखा भी मिला है। इसके अतिरिक्त 12 बोर का यूएसए में बना खोखा भी मिला है।
बता दें CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। सर्च ऑपरेशन में शामिल अफसरों की टीम लगातार जांच कर रही है। पुलिस अब इन विदेशी हथियारों के संभल पहुंचने और उपयोग की जांच में जुट गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने इसकी जानकारी दी और कहा यह गंभीर तथ्य सामने आया है। पुलिस की टीम इसकी बारीकी से जांच कर रही है। नाै एमएम कारतूस का उपयोग अधिकांशत सरकारी असलहा में ही किया जाता है। ऐसे में अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। संभल में उपद्रव के दौरान किसने पिस्टल का इस्तेमाल किया है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)