उत्तरप्रदेश सरकार लंबे समय से पुलिस भर्ती तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है. उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 52,699 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है.इससे पहले 35,757 पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही थी लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण अब इसे बढ़ाकर 52,699 पद कर दिया गया है. राज्य पुलिस के इतिहास में यह सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा जिसमें इतनी बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी. संस्था का चयन कर बोर्ड साल के अंत तक परीक्षा आयोजित भी कर लेगा. संस्था के चयन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी.
15 जुलाई तक हो जाएगा कार्यदायी संस्था का चयन
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 15 जुलाई तक लिखित एवं चयन परीक्षा आयोजित करने हेतु निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी. संस्था का चयन हो जाने के बाद साल के अंत तक लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर लिया जाएगा. पहले 35, 757 पदों पर भर्तियां होनी था लेकिन किसी संस्था के रूचि न दिखाने के चलते प्रक्रिया शुरू ही न हो सकी. बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा करवाने में दो कंपनियों ने रूचि दिखाई है. इसके बाद 52,699 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है.
एक कंपनी आने से निविदा हुई थी निरस्त
पिछले साल कांस्टेबल के 35, 757 पदों के लिए बोर्ड द्वारा कार्यदायी संस्था के चयन के लिए निविदा जारी की गई थी, लेकिन सिर्फ टाटा कंसल्टेंजी सर्विसेस ( टीसीएस ) के इसमें भाग लिया था. इकलौती संस्था होने के कारण निविदा को निरस्त करना पड़ा था. बाद में कंपनी ने नकल माफिया और सॉल्वर गैंग के डर से अपने आप भी हाथ खींच लिए थे. हालांकि अब दो कंपनियों के आगे आने से यूपी पुलिस में भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.
25 लाख आवेदन आने की उम्मीद
दो कंपनियों के आगे आने से भर्ती के रास्ता साफ हो गया है. भर्तियों के बढ़ने से बोर्ड को करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है. इन भर्तियों में फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थी जल्द ही उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की बेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. पिछले कई वर्षों से युवा इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया की राह देख रहे थे.अब जाकर इसका रास्ता साफ हो पाया है.
इन पदों पर होनी है भर्तिया
41,811 सिपाही नागरिक पुलिस
8540 सिपाही पीएसी
1007 फायरमैन
इतने चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में भर्ती बोर्ड के नियमों के मुताबिक सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो OMR प्रारूप में होगी. इसमें विभिन्न विषयों पर अभ्यार्थियों की ज्ञान और योग्यता का आंकलन किया जाएगा. प्रथम चरण में पास होने वाले परीक्षार्थियों को इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा , जिसमें उन्हें आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने होंगे. इन दोनों चरणों को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आखिरी चरण में फिजिकल से होकर गुजरना पड़ेगा. फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और मानकों का मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें ऊंचाई, छाती की माप और शारीरिक सहनशक्ति शामिल है.