योगी की पुलिस ने मारे खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी…पंजाब पुलिस के साथ मिलकर की ये कार्रवाई…

Uttar Pradesh Pilibhit UP Punjab Police jointly carried out the encounter

उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रुप से एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है। इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को ढेर हो किया गया है। मारे गये इन के पास से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार पुलिस की टीम ने बरामद किए हैं। जिसमें दो एके-47 भी शामिल हैं।

बता दें पीलीभीत में पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस ने खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों ने पिछले दिनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम से हमला किया था। जिन आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया है उनके नाम वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह हैं।

पुलिस और खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकियों के बीच मुठभेड़ की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें साफ नजर आ रहा है कि खालिस्तानी आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की है। गाड़ी पर गोलियों के निशान स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की टीम ने मौके से एक बाइक भी जब्त की है।

पंजाब की इस चौकी पर किया था ग्रेनेड से अटैक

दरअसल पिछले 19 दिसंबर को पंजाब स्थित गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की पुलिस चौकी बक्शीवाल पर इन आतंकियों ने ग्रेनेड से अटैक किया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट डालकर आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। जिसमें कहा कि पाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस हमले का सरगना है।

आतंकी ऑटो से आए और ग्रेनेड फेंककर चले गये

गुरदासपुर की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक के बाद पुलिस की टीम ने जांच-पड़ताल के दौरान एक ऑटो को कब्जे में लिया था। आतंकी इसी ऑटो की मदद ही ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए थे। फॉरेंसिक टीम की जांच में भी यह बात साफ तौर पर कही गई थी। जिसमें ग्रेनेड फेंकने के लिए ऑटो का इस्तेमाल किया गये जाने का उल्लेख किया गया था।

अमृतसर में भी हुआ था पुलिस स्टेशन के सामने विस्फोट

पंजाब के अमृतसर में भी इसी माह की 17 तारीख को पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका किया गया था। ये धमाका अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के सामने किया गया था। जिसमें अलसुबह करीब 3 बजे पुलिस स्टेशन के बाहर विस्फोट के जैसी आवाजें सुनीं गईं थीं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version