सौरभ हत्याकांड की Inside Story…!प्रेमी के साथ मिलकर पति के किये 15 टुकड़े…फिर की प्रेमी से शादी…कौन है कत्ल का तीसरा राजदार,जेल में मुस्कान क्यों है बैचेन! 

सौरभ हत्याकांड की Inside Story…!प्रेमी के साथ मिलकर पति के किये 15 टुकड़े…फिर की प्रेमी से शादी…कौन है कत्ल का तीसरा राजदार,जेल में मुस्कान क्यों है बैचेन

उत्तर प्रदेश का मेरठ इन दिनों सुर्खियों में है। यहां हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड को लेकर हर कोई स्तब्ध नजर आ रहा है। यहां सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर जिस तरह से सौरभ राजपूत को मौत के घाट उतारा उससे पुलिस तक के होश उड़े हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ ये दिल दहलाने वाला मामला 35 साल के पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ से जुड़ा है। जो अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने लंदन से भारत लौटे थे। जिनकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी।

सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल पिछले चार दिन से मेरठ की जेल में कैद हैं। बैरक में दोनों को ही नशा ना मिलने से परेशान और बेचैन देखा गया। साहिल की तो तबीयत भी बिगड़ गई। वहीं जेल अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसका चेकअप किया। इतना ही नहीं नशा उन्मूलन सेंटर के काउंसलर ने भी साहिल और मुस्कान की काउंसलिंग की। दोनों को डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उधर सौरभ की हत्यारिन पत्नी मुस्कान के गर्भवती होने की भी खबर है। इस बीच जेल अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा।

मेरठ का सौरभ हत्याकांड

जेल में बैचेन दिखे मुस्कान-साहिल 

चार दिन से नहीं मिला मुस्कान को नशा 

नशा नहीं मिलने से परेशान दिखी मुस्कान

मुस्कान का अब होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट 

नशा करती थी मुस्कान 

युवकों के साथ घूमने की थी शौकिन

साहिल और मुस्कान थे स्कूल के दोस्त

महज 13 साल की सौरभ से उम्र हो गया था प्यार

सोचिए जो सौरभ राजपूत से पूरे परिवार का लाड लडाना चाहता था, क्या सोचा था उसने कि अंतिम समय में परिवार के लोग उसका चेहरा भी नहीं देख पाएंगे। सच्चाई यह भी है कि कभी सौरभ और मुस्कान शादी के लिए घर से तीन बार भाग चुके थे। मां रेनू बताती हैं सौरभ बचपन से चंचल स्वभाव का तो था ही पढ़ाई में भी होशियार था। सबसे छोटा होने के वजह से सभी का लाडला भी था। अब इस हत्याकांड में एक के बाद एक नए और चौंकाने वाले एंगल सामने आने से मामला पैचिदा हो गया है। अब सौरभ राजपूत के मित्रों ने कातिल भाभी मुस्कान को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। दोस्तों ने बताया कि मुस्कान और साहिल शुक्ला के अतिरिक्त और कौन कातिल हैं।

पत्नी ने प्रेमी के साथ किये सौरभ के टुकड़े-टुकड़े 

बहन सिमरन ने बताया मुस्कान नशा करती थी।जब से सौरभ लंदन गया था उसके बाद वह कई लड़कों को घर बुला लिया करती थी। एक बार तो फिल्म में काम करने की बात मुस्कान वह घर से गााजियाबाद भाग गई थी। रंगीने मिजाज की मुस्कान रस्तोगी को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला का साथ मिला तो उसने अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत को कई टुकड़ों में बांट दिया। शव को ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दी। पुलिस की टीम ने दोनों को 18 मार्च से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी को जब कोर्ट में पेश किया जा रहा था उसके बाद जेल ले जाते वक्त दोनों हत्या के आरोपियों की कचहरी में वकीलों ने ही पिटाई कर दी। भारी हंगामे के बीच पुलिस की टीम ने बमुश्किल दोनों को कचहरी परिसर से निकाला।

परिवार के खिलाफ जाकर की शादी

पत्नी का बर्थडे मनाने लंदन से आया

पत्नी ने प्रेमी के साथ कर दिया कत्ल 

सौरभ राजपूत के शरीर के किये 15 टुकड़े

शव के टुकड़ों को सीमेंट के ड्रम में भरकर किया सील  

जानकारी के अनुसार चार मार्च को मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में उनकी पत्नी और उसके प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पीड़ित सौरभ राजपूत के शव के 15 टुकड़े किए। इतना ही नहीं शरीर के अंगों को सीमेंट से भरे ड्रम में भरकर सील कर दिया।

घर से आने लगी दुर्गंध तो हुआ खुलासा

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पीड़ित के घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। इसके बाद जांच की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है। हत्या के करीब एक पखवाड़े बाद किराए के अपार्टमेंट में उनके सड़े हुए अवशेष मिले। सिटी पुलिस अधिक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा पुलिस को पीड़ित के घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। जिसकी जांच की तो पाया गया कि उनके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिये गये थे। संभवतः सड़ने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सीमेंट से भरे पानी के ड्रम में बंद कर दिया गया।

Exit mobile version