उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी सलाह ..शराबी पति मारे तो तुम भी लाठी लेकर मारो!

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं सलाह दी है कि उनका पति यदि उन्हें पीटता है तो खामोश न रहें, वे भी बदले में उसे लाठी से पीटें। दरअसल यूपी के बस्ती में कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन के राज्य पाल आनंदी बेन पटेल लोगों को संबोधन कर रही थीं। इस दौरान शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान देने के साथ ही महिलाओं को शराबी पतियों को लाठियों से पीटने तक की सलाह दे डाली।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा शराब पीकर अगर पति अपनी पत्नी को मारता है तो पत्नियां भी खामोश न रहें। लाठी उठाकर वे अपने पति को मारें। इतना ही नहीं राज्यपाल आनंद बेन पटेल ने यह भी कहा कि दारू पीकर आए पति और मार खाए हमारी महिलाएं।ऐसा नहीं होना चाहिए। इसलिए अब अगर पति शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता है तो ऐसे शराबियों के लिए पत्नियों को भी लाठी रखना चाहिए। विरोध में अपने पति को उसी लाठी से मारें।

राज्यपाल ने शराबियों पर बरसते हुए इन लोगों के पास दूध सब्जी और शिक्षा के लिए पैसे नहीं होते, मगर शराब पीने के लिए पूरे महीने पैसे आ जाते हैं। आनंदीबेन पटेल ने यह भी कहा कि योगी सरकार यूपी में भी शराबबंदी करने जा रही है। दो अक्टूबर गांधी जयंती को इस अभियान की शुरुवात राजभवन से होगी।

घर में बैठकर पुरुष पीते हैं बीड़ी,जलता है स्त्री का कलेजा

राज्यपाल यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा घर में धुंआ मुक्त किचन हो इसके लिए पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना शुरु की। ​योजना के तहत हर घर में गैस सिलेंडर की व्यवस्था की। महिलाओं को फेफड़े की बीमारी से मुक्त मिले इसका ख्याल रखा। लेकिन अब भी पुरुष वर्ग अपने घरों में बैठकर बीड़ी पीते हैं। इतना ही नहीं अपने बच्चों से ही बीड़ी मंगवाते हैं। ऐसे में इसका विरोध होना चाहिए। इस विरोध में सबसे पहली आवाज आपके घर से ही उठनी चाहिए।

Exit mobile version