अभाविप के कार्यक्रम में गरजे सीएम योगी …बाटला हाउस का किया जिक्र..कहा धर्मांतरण की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाना आवश्यक…यह हर ‘राष्ट्रभक्त’ का काम…

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Gorakhpur University Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad convention Batla House conversion

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चल रहे राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में शामिल हुए। यहां सीएम योगी ने ठाणे के दीपेश नायर को प्रोफेसर यशवंत राव युवा पुरस्कार सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर नागरिकों के कर्तव्यों पर भी बात की। उन्होंने इस दौरान सीएम ने दिल्ली के बाटला हाउस के उस मौलवी और उसके धर्मांतरण रैकेट के बारे में भी बात की। जिसके गिरोह को उत्तरप्रदेश में कुछ समय पहले सजा हुई थी। हत्या और धर्मांतरण के प्रकरण में मौलाना कलीम, मौलाना उमर समेत 12 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

गोरखपुर में राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। जहां उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया। महापुरुषों के प्रसंग सुनाए और युवाओं से देश और समाज के लिए आगे आने का आव्हान किया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा आपके बीच में छुपे हुए ऐसे लोग जो छदमरुप में धर्मांतरण की राष्ट्र विरोधी ​गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। ऐसे धर्मांतरण की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाना आवश्यक है। यह काम हर ‘राष्ट्रभक्त’ का काम होना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा याद करिए 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम को। मात्र 26 साल की वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई ने आजादी का पहली लड़ाई का बिगुल फूंका था। जिसमें वे सफल हुईं थीं। वहीं चाहे सुभाष चंद्र बोस हों या दूसरे ​क्रांतिकारी ये सब युवा ही थे। सीएम ने कहा वीर सावरकर दुनिया के पहले क्रांतिकारी हैं, जिन्हें एक ही जन्म में दो बार आजीवन कारावास की सजा हुई थी। तब वीर सावरकर की उम्र महज 28 साल थी।
सीएम योगी ने कहा याद करें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों को। साहिबजादे अजीत सिंह, साहिबजादे जुझार सिंह, साहिबजादे जोरावर सिंह, साहिबजादे फतेह सिंह। क्या उमर थी उनकी?। महज 7 साल, महज 9 साल, महज 11 साल और 14 साल,ये सभी उस छोटी उम्र में भी देश और धर्म के लिए लड़ रहे थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा राष्ट्र-कल्याणकारी सोच के युवा विज्ञान और तकनीक के साथ जुड़ेंगे तो स्वयं भी मजबूत होंगे। राष्ट्र को भी मजबूत बनाएंगे। सीएम ने कहा लोक कल्याण कारी सोच का युवा नई प्रोद्योगिकी की साथ जुड़ेगा तो राष्ट्र मजबूत होगा। सीएम ने कहा नकारात्मक सोच के लोगों के हाथ में ताकत जाएगी तो आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रोफेसर केलकर कहते थे। मनुष्य को मनुष्य बने रहने की चुनौती है। इसके लिए मनुष्य को ज्ञानवान शिलवान होना पड़ेगा। सीएम योगी आदित्य ने कहा राष्ट्र धर्म ही हमारे से सर्वोपरि धर्म है। यही एक लक्ष्य लेकर जब हम चलेंगे तो मानवता मार्ग प्रशस्त करेंगे। सीएम ने कहा छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है। युवा कल के नहीं आज के नागरिक हैं।

Exit mobile version