उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपनी सरकार के बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि पिछली सरकार में पुलिस भागती थी, माफिया हावी रहता था। अब इसका उलटा हो गया है। माफिया की पैंट गीली हो जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों के दौरान की कानून व्यवस्था का जिक्र किया। सीएम ने कहा पिछली सरकार में माफिया दौड़ता था और पुलिस भागती थी।
- पिछली सरकारों में दौड़ता था माफिया
- पुलिस भागती थी,सीएम योगी का बड़ा हमला
- माफिया के सामने फेल हो जाते थे सारे प्रोटोकॉल
- सीएम योगी बोले- शासन धमक से चलता है
- विपक्ष ने पैदा किया वन डिस्ट्रिक, वन माफिया
- बीजेपी सरकार ने किया उनका सफाया
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी सरकारों में माफिया के सामने सारे प्रोटोकॉल फेल हो जाते थे। माफिया को पुलिस अधिकारी सैल्यूट करते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार ने यह व्यवस्था और धारणा दोनों को ही बदल दिया है। सीएम ने बगैर नाम लिये कहा एक माफिया था, जिसकी सुनवाई से दस जजों ने खुद को अलग कर लिया था। अब बीजेपी की सरकार में उसे जब पुलिस ने पकड़ा तो उस माफिया की पैंट गीली हो गई। शासन धाक और धमक से चलता है। विपक्ष की ओर से ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’ पैदा किया, बीजेपी की सरकार ने उनका सफाया किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा बीजेपी सरकार की कोशिश थी कि राम मंदिर बनने से पहले ही माफिया का राम-नाम सत्य कर दिया जाए, और जो बचे थे, समय के अंतराल में उनका भी हिसाब अब पूरा हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था का इससे और बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि प्रयागराज में 45 दिनों में 66 करोड़ श्रद्धालु आए। इनमें आधी महिलाएं भी थीं। लेकिन कहीं भी छेड़छाड़, लूट और अपहरण, हत्या की एक भी वारदात नहीं हुई। एक भी ऐसा प्रकरण सामने नहीं आया जिसने यूपी, भारत और सनातन को कठघरे में खड़ा किया हो। प्रयागराज में जो भी आया वह आस्था की डुबकी लगाकर अभिभूत होकर गया।