यूपी विधानसभा के मानसूत्र से पहले सियासत जारी…मायावती ने दी योगी सरकार को ये नसीहत…जानें अखिलेश किस मुद्दे को सदन में भुनाएंगे

उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जिसमें योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। हालाँकि यह बहुत संक्षिप्त सत्र ही होगा, लेकिन बीजेपी में जारी घमासान और अन्दुरुनी लड़ाई सदन में भी नजर आ सकती है।

लोकसभा चुनाव 2024 में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी PDA के फॉर्मूले पर चल कर इंडी गठबंधन ने उत्तरप्रदेश में बीजेपी पर बढ़त बनाई थी। राज्य की 80 लोकसभा सीटों पर इंडी गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का विपक्ष का नरेटिव भी लोकसभा चुनाव में सफल रहा।

अब विधान परिषद और विधानसभा में भी इंडी गठबंधन मानसून सत्र के दौरान इन दोनों मुद्दों को पूरी ताकत से उठाएगा। इसके साथ ही पेपर लीक कांड के अलावा बेरोजगारी, महंगाई और राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी विपक्ष ने योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

बता दें लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन ने एनडीए को करारी शिकस्त दी थी। यूपी में इंडिया गठबबंधन को चुनाव में मिली इस जीत ने केंद्र में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने के रास्ते को रोक दिया था। इसके बाद से ही विपक्ष उत्साहित नजर आ रहा है।

मायावती ने दी योगी सरकार को नसीहत

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है भाजपा में जारी घमासान और इनकी अन्दुरुनी लड़ाई अगर विधानसभा के अंदर हावी न होकर जनहित और प्रदेशहित में कार्य किये जाएंगे तो बेहतर होगा। मायावती ने कहा राज्य में बाढ़ की तबाही से लाखों परिवार प्रभावित है..जिन्हें सरकारी मदद की तत्काल आवश्यकता है। जिनके प्रति सरकार का रवैया उदासीन होना चिन्तनीय है। मायावती ने कहा राज्य सरकार अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के बजाय राज्य के गरीबी, बेरोजगार और महंगाई के साथ बिगड़ रही कानून-व्यवस्था से त्रस्त आमजन के जीवन सुधार लाने पर ध्यान दे।

प्रमुख सचिव ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

बता दें कि विधानसभा के प्रमुख सचिव की ओर से शनिवार को सदन का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमें 29 जुलाई को विधाई कार्य सदन में होंगे। इसके अगले दिन 30 जुलाई मंगलवार को अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा। जबकि 31 जुलाई को भी विधि और विधायी कार्य होंगे। 1 अगस्त को सदन में अनुपूरक बजट को पास कराया जाएगा। इसके बाद दो अगस्त को विधायी कार्य पूरा होने के बाद सदन स्थगित हो जाएगा।

Exit mobile version