परिवार को लेकर भारत पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस…वेंस करेंगे PM मोदी के साथ डिनर, टैरिफ पर भी होगा चर्चा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस समय पूरे परिवार के साथ भारत के दौरे पर हैं। उनके परिवार का ये पहला भारत दौरा है। उपराष्ट्रपति वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस वैसे भारतीय मूल की हैं। पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सम्मान में आज सोमवार को डिनर रखा है। इसके बाद दोनों के बीच टैरिफ से लेकर कई दूसरे मसलों पर आधिकारिक बातचीत होगी।
पीएम मोदी और वेंस में के बीच बात के प्रमुख मुद्दे
- आपसी व्यापार सबसे खास मुद्दा है
- क्षेत्रीय सुरक्षा और अपसी संबंधों पर होगी बातचीत
- भारत और अमेरिका व्यापार समझौते का लक्ष्य हासिल करने पर होगा मंथन
- 2030 तक 500 अरब डॉलर कारोबार का लक्ष्य रखा गया है
- आयात ड्यूटी और नॉन-टैरिफ की दिक्कतों पर भी होगी बात
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सोमवार 21 अप्रैल को 4 दिन के भारत दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचे का वेंस सुबह साढ़े 9 बजे पालम एयरबेस पर स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति वेंस अपनी पत्नी ऊषा और अपने तीन बच्चों के संग भारत की यात्रा पर आए हैं। वेंस और उनके परिवार का स्वागत करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर जगह जगह बड़े बड़े होर्डिंग्स चस्पा किये गए हैं। वेंस दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाने वाले हैं। इसके बाद आज सोमवार की शाम को साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम आवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे।
वेंस के सम्मान में पीएम आवास पर डिनर
प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस के सम्मान में आज डिनर भी रखा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच टैरिफ चार्ज के साथ कई मुद्दों पर आधिकारिक बातचीत होगी। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल ही नहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल होंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के साथ पांच सदस्यों वाला शिष्टमंडल भी आया है। वेंस अपनी भारत यात्रा के दौरान आगरा और जयपुर भी जाएंगे। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की ओर से मॉकड्रिल भी की गई है।
क्या है टैरिफ चार्ज और ट्रेड पर एजेंडा?
बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत समेत 60 देशों पर टैरिफ चार्ज किया गया है। इसलिए दोनों पक्षों की बातचीत के बीच व्यापार एक सबसे खास मुद्दा होगा। इसके साथ साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर भी चर्चा होगी। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने के लिए जेडी वेंस का भारत दौरा खासा अहम माना जा रहा है। दोनों देशों की ओर से साल 2030 तक आपसी व्यापार 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और पीएम मोदी के बीच व्यापार के साथ ही आयात शुल्क और गैर-टैरिफ बाधाओं को समाप्त करने या कम करने पर बातचीत हो सकती है।..प्रकाश कुमार पांडेय