डोनाल्ड ट्रंप आज सोमवार 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे। ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके साथ जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अमेरिकी चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स पद की शपथ दिलाएंगे। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब किसी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह ग्रैंड स्तर पर आयोजित किया जा हो रहा है। वहीं अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी मौजूद रहेंगे।
- डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
- ट्रंप दूसरी बार लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
- जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे
- अमेरिकी चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स पद की दिलाएंगे दिलायेंगे
- अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति का पहला ग्रैंड शपथ समारोह
- अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बाइडेन,ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी रहेंगे मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर की नामचीन शख्सियतों को न्योता दिया गया है। जिनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस.जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग इस शपथ ग्रहण में शिरकत करने वाले हैं।
बता दें ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को बातचीत हुई थी। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में हान के शामिल होने की खबर सामने आईं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया की कई नामचीन शख्सियत शामिल होंगी। इनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रिलायंस ग्रुप चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग भी शपथ ग्रहण में शिरकत करने वाले हैं।
इसके अलावा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना से राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इक्वाडोर से राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ही नहीं ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, हंगरी के पीएम विक्टर ओर्बान, पोलैंड के पूर्व पीएम माटेउज मोराविक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज इस ग्रैंड समारोह में शामिल होंगे।