ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की जांच को हरी झंडी,भरतपुर हादसे में 11 तीर्थ यात्रियों की मौत,आजम खान के ठिकानों पर I T की रेड

breaking-plat

अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की जांच को मिली हरी झंडी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच को हरी झंडी दे दी गई है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने जानकारी दी। केविन मैक्कार्थी ने बाइडेन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी जनता को अपने बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी बिजनेस डील्स को लेकर झूठ कहा है। इसे वजह बनाते हुए उन्होंने कहा वे हाउस कमेटी को औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहा हैं।

भरतपुर में भीषण हादसे में 11 तीर्थ यात्रियों की मौत, कई घायल

राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां नेशनल हाईवे पर स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र हंतरा पुल पर ये दुर्घटना हुई है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं को लेकर एक बस गुजरात से यूपी के मथुरा दर्शन के लिए जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई है। जिनमें छह महिला और पांच पुरुष शामिल हैं। हादसे का शिकार लोग भावनगर के रहने वाले हैं।

आजम खान की बढ़ती मुश्किलें,आयकर विभाग ने की ठिकानों पर छापामार कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार की सुबह आयकर विभाग ने उनके ठिकानों पर छापेमार की।उनके ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। दरअसल यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। आयकर विभाग ने रामपुर ही नहीं राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद और सहारनपुर, में छापेमारी की है। इस छापेमारी के समय सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर ही थे।

मुख्तार अंसारी की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

यूपी स्थित पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है। ये सजा गाजीपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने पिछले दिनों 29 अप्रैल को सुनाई। जिसके खिलाफ मुख्तार अंसारी की ओर से हाईकोर्ट में सजा को चुनौती दी गई है। इस मामले की सूनवाई आज बुधवार को हाईकोर्ट में होगी। दरअसल मुकदमा दर्ज होने के बाद मुख्तार अंसारी पिछले 12 साल 4 महीने से जेल में बंद है। सर्टिफिकेट के ज़रिए कोर्ट को यह जानकारी दी गई है। मुख्तार अंसारी की ओर से दायर याचिका पर जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी।

यूपी में बारिश से जनजीवन प्रभावित

उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे से मानसून लगातार सक्रिय है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राज्य में आज बुधवार 13 सितंबर को भी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही बताया गया है कि बारिश का ये सिलसिला 18 सितंबर तक जारी रहेगा। बारिश से राजधानी लखनऊ ही नहीं बाराबंकी, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद प्रभावित है। यहां इतनी बारिश हुई कि लोगों का जनजीवन तक अस्त व्यस्त हो गया। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई है। लखनऊ समेत कई जगहों पर बारिश के चलते सड़क भी धंस गईं।

Exit mobile version