अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जो टैरिफ वॉर छेड़ा है उसका रास्ता बदलकर अब ट्रेड वॉर हो गया है। चीन आर कनाडा की ओर से अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाया गया है। वहीं भारत का दो बार नाम लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि भारत अमेरिका पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है। ये ठीक नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी का असर भारतीय शेयर बाजार पर नहीं दिखाई दिया है। आज बुधवार 5 मार्च को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों तेजी के साथ ओपन हुए। बता दें एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से छेड़े गए ग्लोबल टैरिफ वॉर से दुनिया के कई देशों में शेयर बाजार सहमे हुए नजर आ रहे हैं।
- यूएस Markets से लेकर एशियाई बाजारों में सुस्ती
- ट्रेड वॉर में बदल रहा ट्रैरिफ वॉर
- भारत को इसमें भी नजर आ रहा फायदा
- बढ़ सकता है भारतीय निर्यात
- भारत के शेयर बाजार में देखी गई उछाल
यूएस Markets से लेकर एशियाई बाजारों तक में इन दिनों सुस्ती नजर आ रही है। लेकिन अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर दिए गए बयान का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर देखने को नहीं मिला, बल्कि इससे उलट कई दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगता हुआ नजर आया। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद कुछ ही मिनट में 500 अंकों से अधिक उछल गया, तो हीं निफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है।
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए दो बार भारत का नाम लिया गया। आशंकाओं के अनुरुप ही ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है। यह एकदम ठीक नहीं कहा जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा 2 अप्रैल 2025 से अब जो भी देश अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाएगा, अमेरिका की ओर से भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि दूसरे देशों ने कई दशकों से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का उपयोग किया है। लेकिन अब अमेरिका की हमारी बारी है। अमेरिका इसी टैरिफ का उन देशों के खिलाफ इस्तेमाल करे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर आप ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका में अपना सामान नहीं बनाते हैं, तो आपको टैरिफ देना ही होगा। इतना ही नहीं कुछ मामलों में तो आपको तगड़ी टैरिफ देनी पड़ेगी।
ट्रंप ने गिनाये देशों के नाम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों के नाम गिनाए जो अमेरिका पर टैरिफ लगाते हैं साथ ही कहा “औसतन, यूरोपीय संघ, भारत, चीन, ब्राजील, मैक्सिको और कनाडा ही अमेरिका पर टैरिफ लगाते हैं। ट्रंप ने कहा क्या आपने इन देशों के बारे में सुना है? और अनगिनत दूसरे ऐसे देश हैं जो हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ़ वसूलते हैं। जितना हम उनसे वसूलते हैं। यह बहुत अनुचित माना जाएगा है।