डोनाल्ड ट्रंप के भाषण में नजर आई अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी…शपथ के बाद लिये ये 10 बड़े फैसले…!

US President Donald Trump Speech America First Policy

सोमवार 20 जनवरी की शाम जब सभी की नजरें अमेरिका के कैपिटल हिल पर लगी थीं उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के साथ ट्रंप ने दस बड़ी घोषणाएं की है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने के बाद 30 मिनट का शानदार भाषण भी दिया। डोनाल्ड ट्रम्प के इस भाषण में अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती थी। डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमेरिका में 10 बड़े बदलावों का ऐलान किया है।

थर्ड जेंडर की मान्यता कर दी खत्म

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थर्ड जेंडर यानी ट्रांसजेंडर की मान्यता को रद्द कर दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है अब अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर पुरुष और महिला ही होंगे।

सख्त होगा अवैध प्रवासियों पर शिकंजा

अमेरिका को कोरोना काल के बाद अवैध प्रवासियों ने पसंदीदा अड्डा बना लिया था। ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न केवल अमेरिका में अवैध प्रवासियों के प्रवेश को बैन करने का दावा किया बल्कि अमेरिका में रहने अवैध प्रवासियों को भी अपने देश से निकालने का भी वादा किया है।

मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के साथ ही अमेरिका के दक्षिणी बॉर्डर यानी मेक्सिको के आसपास आपातकाल लगाने का ऐलान भी किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि मेक्सिको के रास्ते से ही अमेरिका में अवैध प्रवासी घुसते हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने की बात कही थी।

ट्रंप की नजर में पनामा नहर

शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ शब्दों कहा कि वे अब पनामा नहर भी वापस लेंगे। इसे उपहार के तौर पर पनामा देश को नहीं सौंप देना चाहिए था। बता दें पनामा नहर को इस समय चीन ऑपरेट कर रहा है। ट्रम्प ने कहा हमने इसे पनामा देश को दिया था न कि ची के हवाले किया था।। इसलिए अमेरिका अब पनामा नहर को वापस लेगा।

जल्द बदलेगा गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहा है जल्द ही मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी किया जाएगा। उन्होंने कहा गल्फ ऑफ अमेरिका सुनने में ज्यादा अच्छा लगता है।

अमेरिका लगाए गए टैरिफ और टैक्स

अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि अब तक दूसरे देशों को अमीर बनाने के लिए अमेरिकी लोगों पर टैक्स लगाते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अपने देश को हम अमीर बनाने के लिए अब दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ लगाएंगे।

ग्रीन डील को किया जाएगा खत्म

डोनाल्ड ट्रंप ने भाषण में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने वाली न्यू ग्रीन डील को खत्म करने की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने की अब कोई बाध्यता नहीं रहेगी। हर कोई अपने मन का वाहन खरीद सकेगा।

बदलेगा अमेरिका का हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम

शपथ ग्रहण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा अमेरिका का हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम अब धीरे धीरे चरमराने लगा है। इसलिए अमेरिका में आज से सब कुछ बदलने वाला है और यह सब कुछ बहुत तेजी के साथ बदलेगा।

मंगल पर अमेरिका का झंडा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका से अब मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजे जाएंगे। अमेरिका का सितारों वाला झंडा अब मंगल ग्रह पर भी लहराया जाएगा।

निशाने पर रहेंगे विदेशी गिरोह

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में विदेशी शत्रु अधिनियम 1798 को लागू करने की घोषणा की है। बता दें इसे आखिरी बार ​सेकंड वल्र्डवार के दौरान लागू किया गया था। विदेशी शत्रु अधिनियम 1798 के तहत जर्मनी,जापान और इटली के गैर अमेरिकी नागरिकों को बंदी बनाया गया था। अब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे आपराधिक गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे।

Exit mobile version