Us Air mission service :अमेरिका मे ठप हुई सभी उड़ानें, कंप्यूटर सिस्टम हुआ खराब यात्री परेशान

American Airways

फेडरल एविएशन एडमिसट्रेशन के खारब हो जाने से पूरे अमेरिका में उड़ाने रद्द हो गई है। सिस्टम में खराबी कैसे आई इस बात का पता नहीं लग सका है । उड़ाने रद्द होने से यात्रियों को बहुत असुविधा हो रही है।

400 फ्लाइट हुई रद्द

अमेरिकी न्यूज ऐजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह तकरीबन 5 बजकर 31 मिनट पर संयुक्त राज्य अमेरिका आने वाली सभी उड़ानो को रोक दिया गया। इन उड़ानो की संख्या तकरीबन 400 होगी।

FAA ने कहा सिस्टम को बहाल किया जा रहा है

यूनाइटेड स्टेट फेडरल एविएशन एडमिसट्रेशन ने कहा है कि सिस्टम को बहाल किया जा रहा है। एयर मिशन सर्विस को ठीक करने की कोशिशें जारी है

 

सिस्टम क्यों हुआ खराब

कंप्यूटर सिस्टम क्यों और कैसे खराब हुआ अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पहले सिस्टम को बहाल किया जाएगा उसके बाद उड़ान सेवाओं को फिर से सुचारू किया जाएगा। सिस्टम कब तक ठीक होगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

Exit mobile version