वक्फ संशोधन बिल पर फिर बवाल…बाहर बयान क्यों दे रहे..जब बैठक में ओवैसी और संजय सिंह ने किए शाह से सवाल

वक्फ संशोधन बिल पर फिर बवाल…बाहर बयान क्यों दे रहे..जब बैठक में ओवैसी और संजय सिंह ने किए शाह से सवाल

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी की अब तक 5 बैठक हो चुकी है। इस बैठक में असदुद्दीन ओवैसी और संजय सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री के बयान पर सवाल खड़े करते हुए कहा मामला जब जेपीसी में है तो गृहमंत्री जेपीसी से बाहर आखिर बयान क्यों दे रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पसमांदा महाज ने बैठक में अपनी बात रखी।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर बोर्ड ने रखी जेपीसी के सामने अपनी बात
‘हम संशोधन बिल को पूरी तरह रिजेक्ट करते हैं’
‘जेपीसी अलग-अलग स्टेक होल्डर और लोगों से बात कर रही है’
शाह के बयान पर सवालों की झड़ी

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी की 5वीं बैठक में शाह के बयान जमकर हंगामा हुआ।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ही नहीं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सवालों की झड़ी लगा दी। दोनों सांसदों ने कहा जब मामला जेपीसी में है। फिर ऐसे में गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल को लेकर आखिर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं।

संसदीय समिति पर दवाब बनाने की कोशिश का आरोप
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने जोरदेकर कहा क्या इस तरह बाहर बयान देकर संसदीय समिति पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल दोनों ही सांसदों ने कहा उन्हें इस बात का अधिकार नहीं कि जब किसी मामले में जेपीसी बनी हुई है तो जेपीसी के बाहर किसी तरह के बयान दिये जाएं।

डीएम को पॉवर देने का विरोध
वहीं पटना की चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर फैजान मुस्तफा ने भी बैठक में अपनी बात रखी। मुस्तफा ने वक्फ बाय यूजर और वक्फ ट्रिब्यूनल का पूरा समर्थन किया। पटना की चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर फैजान मुस्तफा ने कहा कलेक्टर को सभी पॉवर देने से मामला गड़बड़ा सकता है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार को बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए। संशोधन केवल वही किए जाएं, जो सही हों। जिन पर सभी की सहमति हो। मुस्तफा के अतिरिक्त ऑल इंडिया मुस्लिम पसमांदा महाज ने भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी बात रखी। महाज ने वक्फ को लेकर पर अपना समर्थन सरकार को दिया है।। साथ ही उन्होंने संशोधन को सहीं ठहराया।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से बोर्ड अध्यक्ष मौलाना सैफुल्लाह रहमानी ही नहीं कासिम रसूल इलियास और एडवोकेट शमशाद समेत अन्य पांच लोगों ने भी जेपीसी के सामने अपने अपने विचार रखे। इसमें वक्फ बिल में किये गये संशोधन और उसके खिलाफ बिन्दुबार विरोध किया।वक्फ बाय यूजर से लेकर कलेक्टर को अधिकार देने। ट्रिब्यूनल खत्म करने जैसे बड़े संशोधन को गलत करार दिया। बता दें जेपीसी की चौथी बैठक से लखनऊ में शुक्रवार को नमाज के दौरान लोगों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था। इस दौरान कुछ नमाजियों ने तो क्यूआर कोड के जरिए विरोध दर्ज कराने की भी बात कही थी। हालांकि समिति अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा था कि इसके लिए किसी तरह का कोई क्यूआर कोड जारी नहीं किया गया है।

Exit mobile version