यूपी की योगी सरकार ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक क्या की सियासी पारा चढ़ गया। कैबिनेट में कई अहम प्रतावों पर मुहर लगी है, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यह महाकुंभ राजनीतिक लगा है। अखिलेश यादव महाकुंभ में आस्था और महाकुंभ की व्यवस्था दोनों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
- सरकार का नहान…योजनाओं को बखान!
- महाकुंभ में योगी कैबिनेट!
- कई प्रस्तावों पर लगी मुहर!
- बागपत, हाथरस और कासगंज सौगात
- खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
- महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर वोले अखिलेश
- कहा- यह बैठक राजनीतिक
- सरकार का गंगा स्नान!
प्रयागराज महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों बैठक बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। कैबिनेट की बैठक में सूबे के सभी 54 मंत्रियों ने हिस्सा लिया। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लगाई गई लेकिन इस बैठक पर सपा मुखिया अखिलेश कुछ नाराज दिखे।
महाकुंभ में पिता की प्रतिमा पर अखिलेश मौन क्यों
कैबिनेट की बैठक पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है यह बैठक राजनीतिक है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा महाकुंभ और प्रयागराज ऐसा स्थान नहीं है, जहां किसी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। ऐसे में वहां कैबिनेट की बैठक करना राजनीतिक स्टंट ही है। महाकुंभ के स्थान पर इस तरह की बैठक आयोजित कर भाजपा राजनीतिक संदेश देना चाहती है। वहीं महाकुंभ में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर महंत राजू दास की विवादित टिप्पणी पर भी अखिलेश ने कहा जिसकी जैसी संगत होती है उसके विचार भी वैसे निकलते हैं।
भाजपा को बताया भू-माफिया पार्टी!
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी बन गई है। राजधानी लखनऊ और गोंडा ही नहीं प्रभु श्रीराम की धरती अयोध्या में भी रजिस्ट्री को चेक कर लें तो सबसे अधिक खरीदारों में भाजपा के लोगों के ही नाम पाएंगे। BJP वक्फ की जमीन पर केवल कब्जा ही नहीं करना चाहती है, बल्कि ये विवाद और झगड़ा भी भाजपा खत्म नहीं करना चाहती।
- महाकुंभ में कैबिनेट, मंज़ूर प्रस्ताव।
- तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव
- बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज
- युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट देने पर बात
- प्रयागराज से जुड़े विकास मुद्दों पर चर्चा
- यूपी की सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा
- प्रयागराज के पास चार लेन ब्रिज को बनाएंगे
- सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर ब्रिज निर्माण होगा
- एरोस्पेस और रोजगार पर विशेष चर्चा
- गंगा एक्सप्रेस को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा
- प्रयागराज और चित्रकूट के विकास पर चर्चा
महाकुंभ मेला परिसर में यूपी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में यूपी सरकार के सभी मंत्रियों ने शिरकत की। बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में हुई। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो ऐसे में अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में धर्म क्षेत्र और धर्म गलियारा समेत कई अहम प्रस्तावों चर्चा की गई।