हाय ये गर्मी!…जानें आज के मौसम का हाल…UP के इन 44 जिलों में बरस रही आसमान से आग…जानें किस दिन मिलेगी गर्मी से राहत

up Weather condition today Heavy heat rain is falling from the sky in these 44 districts of Uttar Pradesh today

जानें आज के मौसम का हाल…उत्तरप्रदेश के इन 44 जिलों में बरस रही आसमान से आग…जानें किस दिन मिलेगी गर्मी से राहत

देश के अधिकांश राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। लू और सूरज की तपिश से जीना मुहाल हो रखा है। पिछले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी राज्यों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाए ही नहीं बारिश दर्ज की गई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अब मौसम बदल गया है। गर्मी से उत्तर भारत के तमाम राज्यों में गर्मी अपने शबाब पर है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा-पंजाब और राजस्थान हीटवेव से जूझ रहे हैं। दिन में गर्म हवाएं और अधिक खतरनाक होती जा रहीं हैं।

हाय ये गर्मी!

उत्तरप्रदेश के मौसम की बात करें तो 25-Apr-2025 को राजधानी लखनऊ, ताज नगरी आगरा, अयोध्या और बरेली में मौसम के अलग रंग नजर आएंगे। मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आज शुक्रवार को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही राज्य 44 जिलों में लू का येलो अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। शनिवार के लिए भी हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालांकि जिसके बाद यूपी के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। जिसके प्रभाव से यहां कुछ इलाकों में बारिश की बूंदें एक बार फिर दस्तक दे सकती है।

कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार

यूपी में इस समय तेज गर्मी, चिलचिलाती धूप और हवाओं के गर्म थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तापमान में भी निरंतर बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। उत्तरप्रदेश के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका है। राज्य के कई जिलों में आज शुक्रवार को भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग की माने तो एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरप्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। इस दौरान कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। जिसके चलते एक-दो दिन तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमने से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं।

राज्य के इन 44 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से आज शुक्रवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई हैं। इस दौरान राज्य के 44 जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। आज शुक्रवार 25 अप्रैल को वाराणसी, मथुरा, हाथरस, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, अमेठी, आगरा, जालौन फिरोजाबाद,जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, मैनपुरी, उन्नाव और रायबरेली, इटावा, झांसी, ललितपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर में लू चलने की संभावना है।..प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version