साल में 52 जुम्मे और होली एक दिन वाले बयान पर क्या बोले सीएम योगी….जानें संभल में क्या है जुम्मे की नमाज का नया वक्त

UP Sambhal CO Anuj Chaudhary statement on Holi and Jumme

यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी का होली और जुम्मे वाले बयान पर सियासत गरमा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल सीओ के बयान का समर्थन किया है। सीएम ने कहा होली के मौके पर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना जरुरी है। जुम्मे की नमाज हर शुक्रवार को होती है जबकि होली साल में एक बार मनाई जाती है। सभी को प्यार से समझाया गया है। पहले होली का आयोजन हो जाने दीजिए। उसके बाद जुम्मे की नमाज पढ़ लेना।

होली पर बदल जाएगा इस शहर में जुमे की नमाज का वक्त
जानें क्या है नमाज का नया वक्त?

सीएम योगी ने कहा 14 मार्च को शुक्रवार के दिन होली होगी। ऐसे में 2 बजे तक होली खेली जाएगी इसके बाद जुम्मे की नमाज पढ़ी जाएगी। सीएम ने कहा वे उन सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं के शुक्रगुजार है जिन्होंने इसे लेकर बयान भी जारी किया है। अपील भी जारी की है। क्योंकि होली साल में एक बार होती है और जुम्मे की नमाज तो हर शुक्रवार को पड़नी है।

दरअसल यूपी के संभल में होली को लेकर जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। सु​रक्षा अधिकारी ने इसे लेकर कहा संभल जिले में पूरी तरह से शांति है। होली के दौरान भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात ना हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने मोहल्ला स्तर पर शांति समिति की बैठकें की हैं

संभल में होली से पूर्व सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन होने के कारण जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। ऐसे में शांति बनाए रखने के लिए पीएसी की 7 कंपनियों को तैनात किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा 14 मार्च शुक्रवार को जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है। इस दिन दोपहर 2.30 बजे के बाद नमाज होगी। दरअसल हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे। एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि होली और रमजान के पहले शुक्रवार को देखते हुए संभल में पीएसी की आधा दर्जन कंपनियाों को तैनात किया गया है। पुलिस चौकियों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सत्यव्रत पुलिस चौकी पर एक एंटीना लगाये जाने के साथ ही ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यहां जिला नियंत्रण कक्ष बनाया है।

उन्होंने बताया कि जिले में पूरी तरह से शांति का महौल बना है। होली के दिन भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मोहल्ला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं हैं। शांति समिति की बैठक में होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में हिन्दु मुस्लिम दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों और धर्मगुरुओं से बातचीत की गई है। बातचीत के बाद ही यह तय किया गया कि 14 मार्च को पड़ने वाले अगले जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद होगी। वहीं हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे। इसके बाद अपने अपने घर चले जाएंगे।

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

एसपी ने कहा संभल जिले की पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे हुए है। लोगों को किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके बारे में पुलिस को सूचित करें। जिससे समय रहते उसका निवारण किया जा सके। वे सभी से अपील करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version