प्रयागराज महाकुंभ 2025 : आप यहां कम पैसे देकर किराये पर ले सकते हैं रुम…जानें कम बजट में ठहरने की सबसे उत्तम जगह

UP Prayagraj Mahakumbh Dharamshala Hotel Accommodation Rent

यूपी के प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ लगेगा। जिसमें लाखों-करोड़ों श्रद्धालु के आने की उम्मीद है। यह मेला 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। बता दें कि महाकुंभ हर 12 साल में एक बार आता है। इस बार अगर आप भी प्रयागराज के महाकुंभ में धार्मिक लाभ ले जाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है।

महाकुंभ में जाने वाले लोग अक्सर कहां ठहरे इसी उधेडबुन में लगे रहते हैं। कुंभ नगरी में इधर-उधर भटकते हैं। अंत में उन्हें महंगे होटल्स में शरण लेना पड़ती है। अगर आपका भी बजट कम है तो आप घबराएं नहीं। हम आपको प्रयागराज की कुछ ऐसी धर्मशालाओं और आश्रमों की जानकारी दे रहे हैं जो बहुत कम पैसों में आपको ठहरने की अच्छी सुविधा देते हैं।

अजंता सिनेमा के पास जैन धर्मशाला

आप प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं और आपका प्लान है कि कम बजट में आप किसी अच्छी धर्मशाला में रुके तो जैन धर्मशाला को चुन सकते हैं हैं। इस जैन धर्मशाला में आप कम बजट में ठहर सकते हैं। आपको बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेगी। 500 से 1500 रुपये के बजट में आप दो बेड का रुम बुक कर सकते हैं। आप अगर दो बेड वाला नॉन एसी कमरा लेने की चाहत रखते हैं तो उसका किराया भी महज 600 रुपए के आसपास ही है। बता दें कि प्रयागराज में अजंता सिनेमा के पास चांद जीरो रोड पर जैन धर्मशाला है।

भारद्वाज का आश्रम

भारद्वाज आश्रम प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब साढ़े 3 किमी दूर है। कम बजट में यहां आपको ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्थाएं मिल सकती हैं। ठहरने की जगहों की सूची में भारद्वाज आश्रम का नाम भी शामिल है। भारद्वाज आश्रम में 500 से 1000 रुपये के बीच आपको कमरा मिल जाएंगे। यहां पर एसी और नॉन एसी दोनों प्रकार के कमरे मिल जाएंगे। बता दें भारद्वाज आश्रम प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 3.5 किलोमीटर दूरी पर बना है।

कम बजट में भारत सेवा आश्रम

भारत सेवा आश्रम भी बहुत कम बजट में अच्छी सुविधाएं प्रदान करता है। हालांकि प्रयागराज स्टेशन से इसकी दूरी करीब 8 किलोमीटर है। लेकिन भारत सेवा आश्रम में सिंगल रूम से लेकर डबल रूम और सिंगल बेड से लेकर डबल बेड तक कम किराये में उपलब्ध हैं। सबसे खास बात यह है कि आश्रम में आप वाईफाई की सुविधा का भी भी लाभ उठा सकते हैं। बता दें भारत सेवा आश्रम प्रयागराज में तुलाराम बाग एमजी रोड पर स्थित है।

सबसे प्राचीन है बांगड़ धर्मशाला

प्रयागराज में बांगड़ धर्मशाला एक बेहद प्राचीन और प्रसिद्ध धर्मशाला है। बांगड़ धर्मशाला प्रयागराज में त्रिवेणी घाट से बहुत ही समीप भी है। जिसमें आपको एसी से लेकर नॉन एसी कमरे आसानी से उपलब्ध हैं।हालांकि बांगड धर्मशाला में आपको खाने-पीने की सुविधा नहीं मिलेगी है। इसके लिए आपको दूसरी व्यवस्था करना होगी। यहां आप ठहर सकते हैं विश्राम कर सकते हैं। बांगड़ धर्मशाला त्रिवेणी घाट से करीब डेढ़ किमी और प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब पांच किमी दूर स्थित है।

Exit mobile version