उत्तर प्रदेश में आलू को लेकर एक बार सियासत फिर शुरु हो चुकी है। आलू किसानों की समस्याओं को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल उठाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आलू किसानों की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सात जिलों में क्रय केंद्र स्थापित कर दिए हैं। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री दिनेश प्रताप सिंह इस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी दिशा निर्देशों और योजनाओं की जानकारी दी।
- अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
- आलू बदल सकता है सरकार!
- सत्ता और विपक्ष के बीच तकरार शुरु
- ‘सात जिलों में खोले आलू क्रय केन्द्र’
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सात जिलों में जहां क्रय केंद्र खोले गए हैं। वहीं अभी प्रदेश के कुल भंडारण क्षमता का 54 प्रतिशत भंडार हो पाया है। जबकि किसानों के लिए 46 प्रतिशत अभी भी भंडार ग्रह खाली हैं।
दुबई और कतर पहुंचा यूपी का आलू
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में पहली बार 27 साल बाद दुबई में उत्तर प्रदेश में उत्पाद किए जाने वाले आलू शहद गाजर जैसे उत्पादों का स्टॉल लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। जिसका नतीजा यह है नेपाल मलेशिया कतर और दुबई में उत्तर प्रदेश के आलू का निर्यात किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार आलू किसानों की हरसंभव मदद करेगी रही। रही बात 650 रुपये प्रति क्विंटल आलू खरीदे जाने की, तो उसका जवाब देते हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया सीपीआरआई के निर्देशानुसार आलू का रेट निर्धारित किया गया है। अनुमान है कि आने वाले समय में आलू के रेट में गिरावट हो सकती है। लेकिन फिर भी सरकार अपने तय मूल्य के आधार पर आलू खरीदेगी। इसके साथ ही अब किसान और व्यापारी अन्य जनपदों में आलू बेच और खरीद सकते हैं फर्रुखाबाद का आलू नेपाल निर्यात किया गया जबकि आगरा का आलू कतर दुबई और मलेशिया में निर्यात किया गया जिसको खूब पसंद किया गया। योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों की हर समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव कार्य कर रही है किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है किसी के बहकावे में ना आएं सरकार के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। जरूरत पड़ेगी तो और क्रय केंद्र सरकार स्थापित करेगी।
अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा आलू इस बार बदलेगा सरकार। उन्होंने प्रदेश के आलू किसानों की समस्यओं को लेकर ट्वीट किया। इसके साथ ही अखिलेश ने यह भी लिखा है कि अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार। उन्होंने कहा सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी की सरकारों में वोट तो दलित और पिछड़ा वर्ग से लिया जाता है लेकिन प्रतिनिधित्व सिर्फ उच्च सवर्ण वर्ग को ही दिया जाता है। दलित पिछड़ा से वोट बीजेपी लेती है लेकिन अधिकार और नेतृत्व नहीं देती है। अखिलेश ने कहा दलित पिछड़ा विरोधी बीजेपी की सोच सामने है। चुनाव के वक्त दलितों पिछड़ों को सब्जबाग दिखाए जाते हैं। चुनावी नारों में सबके साथ सबके विकास की बात होती है। लेकिन चुनाव जीतते ही भाजपा अपना असली रंग दिखाती है। दलितों पिछड़ों को दुत्कार कर सत्ता की मुख्य धारा से दूर रखा जाता है। उनके नेतृत्व की कोई सुनवाई नहीं होती है।