दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की मदद उत्तरप्रदेश पुलिस ने की। उत्तरप्रदेश पुलिस ने मस्क की मदद उनके एक सवाल का जवाब देकर की।
मस्क का क्या था सवाल
Tweeter के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने Tweet कर एक सवाल किया उसका जवाब उत्तरप्रदेश पुलिस ने दिया। मस्क ने पूछा कि अगर वो Tweet करते हैं तो क्या ये उनके काम में शामिल होगा। उसके जवाब में उत्तरप्रदेश पुलिस ने Tweet किया औऱ कहा कि “अगर आप Tweeter से लोगों की समस्या का समाधान करते हैं तो ये आपके काम में शामिल किया जाएगा।“
मस्क के Tweet पर क्या जवाब मिला
एलन मस्क ने अपने Tweet सवाल किया और ये Tweet था “वेट अगर मैं Tweet करता हूं तो क्या ये मेरे काम मे गिना जाएगा।“
पिछले कई दिनों से विवादों में रहे मस्क का ये ट्वीट भी यूर्जस के बीच वायरल हो गया। मस्क के ट्वीट पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया औऱ लिखा कि –“वेट अगर यू पी पुलिस ट्वीट पर प्राब्लम साल्व करती है तो क्या ये उसके काम मे गिना जाएगा।“ इसके बाद यू पी पुलिस ने खुद जबाव लिखाते हुए ट्वीट किया और कहा कि –“ हां यह माना जाएगा।“ यू पी पुलिस के ट्वीटर हैंडिल से की गई ये पोस्ट का स्क्रीन शाट् शेयर किया।
Yes it does!#TwitterSevaUPP @elonmusk pic.twitter.com/qfGxAdvjkj
— UP POLICE (@Uppolice) November 25, 2022
Twitter के मालिक मस्क है विवादों में
ट्वीटर को टेक ओवर करने के बाद से मस्क लगातार विवादों में हैं। मस्क ने ट्वीटर को लेकर नए नए प्रयोग किए। ट्वीटर के ऑफिस पहली बार मस्क पंहुचे को बाथरूम सिंक लेकर पहुंचे । उसके बाद मस्क ने ट्वीट कर्माचारियो की छटंनी शुरू की वहीं से विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया।
मस्क ने कर्मचारियों से दो टूक कहा कि ऑफिस आने के पहले अपने मेल देखकर आएं कि आपकी नौकरी में है कि नहीं। ट्वीटर के ब्लू टिक को लेकर भी मस्क ने कई बयान दिए । कभी ब्लू टिक फीस देकर लेने की बात कही तो कभी ब्लू टिक पर ही चार्ज लगाने के बयान दिए। इसके से मस्क विवादों में आ गए।
मस्क लांच कर सकते हैं स्मार्ट फोन
अब मस्क ने नया ऐलान किया है जिसे लेकर वो सुर्खियों में है। मस्क ने ऐलान किया है कि जल्दी ही वो स्मार्ट फोन लांच करने वाले हैं। मस्क ने फोन लांच करने की बात उस वक्त कही जब Apple औऱ Google अपने प्ले स्टोर से Tweeter को हटाने की बात कर रहे थे।