यूपी के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने यूपी की योगी सरकार पर महाकुंभ भगदड़ का सच छिपाने का आरोप लगाया है। डिंपल यादव ने कहा कि सरकार पीड़ित लोगों की मदद नहीं कर रही है। उनकी मदद के लिए सामने आने को कोई तैयार नहीं है। वहीं सपा सांसद ने अयोध्या में लापता दलित युवती के साथ रेप के बाद हत्या की घटना की भी निंदा की है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ की घटना को लेकर राज्य की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। डिंपल यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा महाकुंभ हादसे की सच्चाई योगी सरकार छिपाने में जुटी है। साथ ही यह भी कहा कि महाकुंभ को लेकर के राज्य सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है।
इटावा में पार्टी सांसद जितेंद्र दोहरे के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचीं डिंपल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा महाकुंभ की घटना को छिपाने में योगी सरकार लगी हुई है। जबकि सच्चाई में यह हादसा बहुत बड़ा है। जिसे सरकार और पूरी मशीनरी लगातार छिपाने में जुटी है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा राज्य की पूरी सरकार और पूरी मशीनरी महाकुंभ में भगदड़ की घटना को छिपाने में लगी हुई है। ये दुखद घटना है। वे सरकार से यही कहना चाहती हैं कि सरकार सुनिश्चित करे कि कम से कम पीड़ित परिवार को उनके परिजनों के पार्थिव शरीर तो मिल जाएं वहीं श्रद्धालु भटक रहें हैं, जो पीड़ा लोग झेल रहे है, उनकी पीड़ा को समझा जाना चाहिए। डिपल यादव ने कहा महाकुंभ हादसे को लेकर के लगातार मीडिया में कई तथ्य पेश किए जा रहे हैं। लेकिन इससे इतर राज्य सरकार और अधिकारी सच्चाई बताने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं। जो पीड़ित हैं उनकी कोई भी मदद नहीं की जा रही है। कोई भी मदद के लिए सामने आने को तैयार नहीं है। सरकार के इस कृत्य की वाकई में जितनी निंदा की जाए कम है लेकिन सरकार है कि हठधर्मिता पर उतरी हुई है।
दलित युवती के साथ हुई घटना पर क्या बोलीं डिंपल?
सपा सांसद डिंपल यादव ने अयोध्या से लापता दलित युवती के साथ हुई घटना को लेकर भी सरकार की निंदा की और कहा उनके परिजनों को न्याय मिलना चाहिए। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा। बीजेपी के राज में लगातार महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। इसमें भी दलित और पिछड़े समाज की महिलाओं के खिलाफ शोषण अत्यधिक है। अयोध्या में दलित युवती के साथ दरिंदगी की सभी हद पार करते हुए उसकी निर्मम हत्या की गई जो अत्यंत पीड़ादायक है।