लखनऊ। उत्तर भारत में ठंड की दस्तक के साथ ही यूपी के कई जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं तो कोहरे की वजह से गाड़ियां भी सड़कों पर रेंग-रेंग कर चल रही हैं। इससे रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, जबकि कई को रद्द किया गया है। एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को लंबा इन्तजार करना पड़ रहा है।
- यूपी में आ गई कड़ाके की ठंड और कोहरा
- अगले एक हफ्ते तक बना रहेगा ये हाल
- मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगले एक हफ्ते तक घना कोहरा छाया रहेगा। लोगों से मॉर्निंग वॉक पर न निकलने और खुद को बचाए रखने की सलाह दी है। हालांकि बुधवार की सुबह लखनऊ में धूप खिली, लेकिन वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज आदि जिलों में घने कोहरे की चादर देखने को मिली।
इन जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मुरादाबाद, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर, नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में घना कोहरा रहेगा।
यूपी के गाजियाबाद और अमेठी में स्कूल खोलने के समय में बदलाव किया गया है। कोहरे और ठंड को देखते हुए जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है। 21 दिसंबर यानी बुधवार से जिले में यूपी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे।