यूपी में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के बहाने पीएम ने किया डबल इंजन सरकार का गुणगान, बीमारू से विकसित बन रहा है राज्य-बोले मोदी

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल समिट में शामिल लोगों से कहा कि लोग कहते थे यूपी का विकास होना मुश्किल है। लोग कहते थे यहां कानून व्यवस्था सुधरनी नामुमकिन है। यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। यहां आए दिन हजारों करोड़ के घोटाले होते थे और हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था। 5 से 6 साल के भीतर ही यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित की है और डंके की चोट पर की है। मोदी ने कहा-

पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है। उत्तर प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जो कदम उठाए गए थे, उसके परिणाम अब नजर आने लगे हैं। बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं और सिर्फ इतना ही नहीं, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ जाएगा।

हमारा इरादा और संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। उन्होंने कहा-

भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि

पीएम ने यूपी का गुणगान करते हुए कहा कि आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन में से 60 फीसदी से अधिक यूपी में होता है। देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में है। यहां फिशरी, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अनंत संभावनाएं हैं। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है। उत्तर प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जो कदम उठाए गए थे उसके परिणाम अब नजर आने लगे हैं। यूपी इनवेस्टर्स समिट में पीएम ने डबल इंजन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ हमारा इरादा है और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश है। इससे बेहतर साझेदारी और कुछ हो ही नहीं सकती। भारत की समृद्धि में ही दुनिया की समृद्धि निहित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार 10 फरवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023, Lucknow) का उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version