उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद यूपी में अब एक बार फिर चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में हाल ही में समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए सीपी चंद्रा का नाम भी शामिल है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद के चुनाव होंने है. इसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
यूपी एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस पहली लिस्ट में अधिकांश दलबदलु नेताओं को मौका दिया है. जिसमें अधिकांश नेता समाजवादी से बीजेपी में शामिल हुए हैं. पहले चरण के लिए 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.सपा से बीजेपी में आए सीपी चंद्रा का नाम भी शामिल है. हालांकि इन सब के बीच बीजेपी के एक बड़े नेता का नाम इस लिस्ट में नहीं है. यूपी के डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य का इस लिस्ट में नाम नहीं है. बता दें कि वे विधानसभा चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा सके थे और चुनाव हार गए थे.
इस लिस्ट में बीजेपी ने बदायूं स्थानीय प्राधिकरण से वागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकरण से डॉक्टर सुधीप गुप्ता, मुरादाबाद- बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण से सत्यपाल सैनी, रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण से कुंवर महाराज सिंह, को प्रत्याशी बनाया है. वहीं प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकरण से हरिप्रताप सिंह, रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण से दिनेश प्रताप सिंह, लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण से रामचंद्र प्रधान उम्मीदवार हैं.