पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र काशी को चमकाने में जुटे सीएम योगी…वाराणसी में जारी है इतने करोड़ के प्रोजेक्ट

UP Chief Minister Yogi Adityanath reviewed the development works during his visit to Varanasi

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद में गतिमान विकास परियोजनाओं को अभियान चलाकर पहले से तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाएं। साथ ही निर्माणाधीन विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए। सीएम ने नामित नोडल अधिकारियों की ओर से काम की प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने के ​भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद जनपद में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने अर्बन नक्सल के साथ उनसे जुड़े संगठनों पर भी सतर्क निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी जोन के सीमावर्ती जनपदों में गौ-तस्करी और खनन जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने गौ तस्करों और उनके सम्पर्क सूत्रों के जब्त वाहनों को नीलाम करने को लेकर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कमिश्नरी परिसर में बनने वाले इण्टीग्रेटेड मण्डलीय कार्यालय के निर्माण कार्य के लिए टेण्डर की प्र​क्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई करें। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएा। सीएम ने कहा पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिलना चाहिए। राजस्व वादों का निराकरण मेरिट के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों की यह कोशिश होना चाहिए कि जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए किसी नागरिक को अनावश्यक भटकना न पड़े।
सीएम ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की बाउण्ड्रीवॉल के कार्यों को हर हाल में अगले माह जून तक पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने वाराणसी नगर निगम और विकास प्राधिकरण को अपने विभागीय कार्यों को बेहतर तरीके से करने के भी निर्देश दिए और कहा गर्मी को देखते हुए जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समुचित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही साफ-सफाई की भी बेहतर व्यवस्था करायी जाए।

14 हजार करोड़ के 60 प्रोजेक्ट निर्माणाधीन

मुख्यमंत्री को बैठक के दौरान बताया गया कि वाराणसी जनपद में वर्तमान में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की कुल 60 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। जिनमें सड़कों और पुलों के कुल 18 प्रोजेक्ट्स गतिमान हैं। रिंग रोड फेज-2 में एक लेन को इसी माह मई के अंत तक हर हाल में प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो सकेगी। शेष कार्यों को दिसम्बर 2025 तक पूरा करने की बात कही गई। अधिकारियों ने कचहरी-संदहा मार्ग, पाण्डेयपुर-आजमगढ़ मार्ग के साथ पड़ाव-टेंगरा सड़क निर्माण का काम 90 प्रतिशत से अधिक पूरा होने की जानकारी दी।

दिल्ली-मद्रास के बाद वाराणसी में नेशनल सेण्टर फॉर एजिंग

नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ द एल्डरली NPHCE के तहत IMS-BHU में बन रहे देश के तीसरे नेशनल सेण्टर फॉर एजिंग में बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे सभी तरह के इलाज की सुविधा मिलेगी। BHU परिसर में इस सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अब तक दिल्ली एम्स और मद्रास मेडिकल कॉलेज में भी ऐसा सेंटर क्रियाशील है। अब वाराणसी में भी बन रहे छह मंजिला इस सेंटर में 200 बेड पर बुजुर्गों को भर्ती करने की सुविधा मिलेगी। BHU ट्रॉमा सेंटर में करीब 150 बेड के क्रिटिकल केयर सेण्टर का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। इसमें तीन मॉड्युलर ऑपरेशन थियेटर बनाए जा रहे हैं। वहीं मरीजों को ICU जैसी सभी सुविधाएं भी यहां प्राप्त होंगी। इसके अतिरिक्त 40 बेड का बर्न वार्ड भी बनाया जा रहा है।..प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version